सब इंस्पेक्टर के 1800 से ज्यादा पदों पर निकली वैकेंसी:क्लर्क के 4 हजार से अधिक पदों पर अप्लाई करने की डेट बढ़ी

Share:-

सरकारी नौकरी की तलाश में जुटे युवाओं के लिए हम फिर से 5 लेटेस्ट सरकारी नौकरियों की जानकारी के साथ हाजिर हैं। IBPS ने क्लर्क के 4045 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। फॉर्म अप्लाई करने की लास्ट डेट 21 जुलाई थी लेकिन बाद में फॉर्म भरने की डेट बढ़ाकर 28 जुलाई कर दी गई है।सिलेक्शन होने पर 19 हजार से 47 हजार रुपए महीना सैलरी मिलेगी।

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल में सब इंस्पेक्टर के 1800 से अधिक पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 15 अगस्त है। सिलेक्शन होने पर 35 हजार से 1 लाख 12 हजार रुपए सैलरी हर महीने मिलेगी।

एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल (EMRS) ने टीचर और हॉस्टल वार्डन के 6 हजार से अधिक पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। सिलेक्शन होने पर 29, 200 रुपए से 1,42,400 रुपए महीना सैलरी मिलेगी। फॉर्म भरने की लास्ट डेट 18 अगस्त 2023 है।

राजस्थान स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड (RSMSSB) ने कृषि पर्यवेक्षक (एग्रीकल्चर सुपरवाइजर) के 430 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 13 अगस्त है।

UPSSSC ने नेत्र परीक्षण अधिकारी के 157 पदों पर भर्ती निकाली है। फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 7 अगस्त 2023 है। सिलेक्शन होने पर 25,500 रुपए से 81,100 रुपए महीना सैलरी मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *