उदयपुर के राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्याालय एवं श्री गोविंद गुरु विश्वविद्यालय गोधरा के बीच हुआ एअओयू
उदयपुर, 29 मई(ब्यूरो)। स्थानीय जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ डीम्ड टू बी विश्वविद्यालय एवं श्री गोविन्द गुरु विश्वविद्यालय गोधरा गुजरात के बीच सोमवार को गोधरा में हुए एमओयू पर कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत, कुलपति प्रो. प्रताप सिंह चैहान ने हस्ताक्षर किए।
प्रो. सारंगदेवोत ने बताया कि पारम्परिक खोज को बढावा देने व अकादमिक कार्यकर्ता एवं विद्यार्थियों का भी आदान प्रदान किया जायेगा जिसके तहत यहा के अकादमिक सदस्य व विद्यार्थी आपस में समन्वय कर नवाचारों को नये आयाम देगे। सेमिनार एवं वर्कशाॅप का आयोजन करेंगे, जिसका लाभ विद्यार्थियों तथा अकादमिक सदस्यों को मिलेगा। दोनों विश्वविद्यालयों के अकादमिक सदस्यों तथा विद्यार्थियों को गुजरात एवं राजस्थान की संस्कृति का अध्य्यन करने का सुअवसर मिलेगा। जिसके तहत विद्यार्थियों को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे।
2023-05-29