राजस्थान प्रदेश के झालावाड़ जिले में गत रात्रि को मौसम ने अचानक करवट ली. शहरी सहित ग्रामीण इलाकों में तेज आंधी तूफानआया. इसकी वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. इस आंधी तूफान के साथ यहां ओला वृष्टि भी हुई. चौंकाने वाली बात यह है किइस आंधी तूफान के चलते सुनेल में हनुमान मंदिर परिसर में वर्षों पुराना नीम का पेड़ जमीन से धरा शाई हो गया जिससे बेंड बाजावाहन चकनाचूर हो गई.छज्जे गिर गए एक कार भी क्षति ग्रस्त हो गई.बेंड बाजा वाहन में तीन मजदुर बैठे हुए थे जिसमें से दो मजदूरों कोसुरक्षित निकाल लिया गया एक गायक कलाकार के सर पर मामुली चोंटे आई.
परिसर के पिछले हिस्से में शादी ब्याह का कार्यक्रम चल रहा था.राहत की बात यह है कि इस दौरान कोई जनहानि नहीं हुई.
वही दुसरी और लियाकत भाई के मकान के पास खेजड़ा का पेड़ गिरने से चददर , लेट्रीन,बाथरूम क्षतिग्रस्त हो गए.