पशु चिकित्सको ने पशु भवन के सामने किया प्रदर्शन
पशुपालक हो रहे हैं परेशान
दौसा, 19सितंबर : प्रदेश भर के पशु चिकित्सा एनपीए की मांग को लेकर दूसरे दिन भिंहड़ताल पर रहे जिसके चलते पशु पालकों को भारी परेशानियों का सना करना पड़ रहा है। दरअसल संपूर्ण प्रदेश के पशु चिकित्सा सामूहिक अवकाश लेकर सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। हड़ताल कर रहे पशु चिकित्सकों ने दौसा के पशु भवन के सामने दूसरे दिन भी धरना प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए वादा खिलाफी के आरोप लगाए। पशु चिकित्सकों का कहना है कि पूर्व में जयपुर में धरना दिया गया था और इस धरने के बाद पशुपालन मंत्री की मौजूदगी में समझौता वार्ता हुई थी। इस वार्ता में एनपीए लागू करने का आश्वासन दिया था लेकिन सरकार अपने वादे से मुकर गई। हड़ताल के चलते पिछले कुछ दिनों से पशु चिकित्सकों ने कामधेनु बीमा योजना सहित सरकार की विभिन्न योजनाओं का बहिष्कार कर रखा है और सरकार की ऑनलाइन और ऑफलाइन मीटिंग में भी पशु चिकित्सक शामिल नहीं हो रहे हैं। एनपीए की मांग को लेकर शुरू हुई अनिश्चितकालीन हड़ताल से पशुपालकों को परेशानी हो रही है।