थांवला, 20 मार्च (ब्यूरो): कस्बे की निवासी भार्गवी सिंह का जयपुर में आयोजित ताइक्वांडो प्रतियोगिता में गोल्ड जीतने के बाद नेशनल टूर्नामेंट में सिलेक्शन हुआ है। जिसके बाद परिवार व कस्बे वासियों ने भार्गवी को बधाई दी है।
गौरतलब है कि भार्गवी मार्शल आट्र्स के विभिन्न खेलों में जिला स्तरीय, राज्य स्तरीय प्रतियोगिता खेलकर अभी तक 23 गोल्ड मेडल प्राप्त कर चुकी हैं। इसके अलावा अपनी प्रतिभा के दम पर राजस्थान में कराटे में सबसे कम उम्र में ब्लैक बेल्ट प्राप्त कर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में उसका नाम दर्ज हैं। महज चार साल की उम्र से ही वह मार्शल आट्र्स की ट्रेनिंग ले रही हैं। भार्गवी के पिता दीपक सिंह ने बताया कि वह कस्बे के बाईपास के निकट स्थित किड्स कॉर्नर चिल्ड्रन एकेडमी सेकेंडरी इंग्लिश मीडियम विद्यालय में कक्षा छठवीं की छात्रा हैं। शुरू से ही भार्गवी के कोच सोहेल खान अभी अजमेर के पंचशील में वन इंपेक्ट मार्शल आट्र्स एकेडमी के संचालक हैं। उन्होंने भार्गवी को शुरू में विद्यालय में आकर ट्रेनिंग दी। बाद में जब उन्होंने स्कूल छोड़ दिया तो वह रोजाना लगभग 30 किलोमीटर दूर अपनी बेटी को ट्रेनिंग के लिए ले जाया करते हैं। अपने हुनर के दम पर वह उपखंड स्तर, जिला स्तर पर जिला कलेक्टर नागौर ने भी सम्मानित किया है। भार्गवी के पिता दीपक सिंह ने कहा कि भार्गवी की तरह अन्य लड़कियों को भी मार्शल आट्र्स की ट्रैनिंग लेनी चाहिए क्योंकि आए दिन लड़कियों के साथ छेड़छाड़ की घटनाएं होती रहती हैं, जिससे लड़कियों को आत्मरक्षा करने में सुविधा होगी।
2023-03-21