जोधपुर। जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय अंतर पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में कब्बडी, वॉलीबॉल, खो-खो, शतरंज, कैरम एवं टेबल टेनिस आदि खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय जोधपुर के 37 खिलाडिय़ों के दल ने समस्त खेलों में अपना प्रतिनिधित्व किया।
संस्था प्रधान ई. अंशु सहगल ने बताया कि खेलकूद प्रतियोगिता में राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय जोधपुर के खिलाडिय़ों के दल ने कब्बडी में जयपुर को 53-24 व वॉलीबॉल में चित्तौड़ को 3-0 से हराया। शतरंज (पुरूष) में अजमेर को हराते हुए जोधपुर ने स्वर्ण पदक पर कब्जा किया, इसी प्रकार जोधपुर ने खो-खो, कैरम (महिला), शतरंज (महिला) प्रतियोगिता में जबदस्त प्रदर्शन करते हुए रजत पदक जीता। इस उपलब्धि के उपलक्ष में संस्थान स्तर पर खिलाडिय़ों व टीम प्रभारीयों के लिए स्वागत समारोह आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्था प्रधान ने टीम प्रभारी राजेश बिश्नोई, शांतनु चौधरी, प्रेमाराम चौधरी, अनिल विश्नोई एवं जवरीलाल गहलोत का माल्यार्पण व साफा पहनाकर स्वागत किया गया व समस्त खिलाडिय़ों को भी प्रधानाचार्य द्वारा माल्यार्पण कर प्रमाण-पत्र भेंट किए गए। मंच संचालन डॉ. शालिनी गर्ग व टीआर राठौड़ ने किया।
2023-03-23