राज्य निर्वाचन आयुक्त ने दयामूलक अनुग्रह अनुदान के तहत 20 लाख रूपए का चेक सौंपा

Share:-


तखतगढ 22 मार्च पंचायतीराज चुनाव 2020 के अंतर्गत चुनाव ड्यूटी के दौरान 14वी आरएसी बटालियन के हैडकांस्टेबल भोमाराम (113) का निधन होने पर राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से दयामूलक अनुग्रह अनुदान (एक्स-ग्रेसिया) के तहत स्वीकृत 20 लाख रूपए की राशि का चैक बुधवार को राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त मधुकर गुप्ता ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर नमित मेहता की उपस्थिति में हुए एक कार्यक्रम में मृतक के आश्रित पुत्र गणेशलाल को सौंपा।

इस दौरान राज्य निर्वाचन आयुक्त गुप्ता ने कहा कि चुनाव कार्य में ड्यूटी के दौरान हुई वह घटना काफी दुःखद है। परिवार को संबल देना राज्य निर्वाचन निर्वाचन आयोग का दायित्व था। जिसका आज निर्वहन किया गया। आयुक्त ने कहा कि चुनाव अब पहले की तुलना काफी सरल हुए हैं। बावजूद चुनाव कार्य में नियुक्त कार्मिकों को एहतियात बरतनी होगी। आयोग समय-समय पर स्पष्ट कर चुका है। कि चुनाव कार्य के दौरान जहां कानून व्यवस्था संबंधी समस्या हो वहां अतिरिक्त एहतियात बरती चाहिए। चुनाव कोई जल्दबाजी का काम नहीं है। जहां समस्या होगी, दोबारा पोलिंग हो जाएगी। लेकिन जानमाल की क्षति नहीं होनी चाहिए। जिला कलक्टर मेहता ने भी मृतक के परिजनों के संवेदनाएं व्यक्त की। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर एव उप जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्रभानसिंह भाटी, उपखंड अधिकारी ललित गोयल, जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी रविन्द्र वैष्णव, निर्वाचन विभाग के सुरेंद्र जैन सहित बडी संख्या में मीडिया कर्मी व पीडित परिवार के सदस्य मौजूद रहे।

इससे पूर्व आयुक्त गुप्ता के पहुंचने पर जिला कलक्टर मेहता सहित अन्य अधिकारियों ने स्वागत किया। उल्लेखनीय है। मूलतः नागौर जिले के खींवसर क्षेत्र निवासीय भोमाराम पंचायतीराज चुनाव 2020 के दौरान 27 नवम्बर 2020 को जैतारण क्षेत्र में चुनाव ड्यूटी पर थे। इस दौरान दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया था। जिला निर्वाचन अधिकारी की रिपोर्ट के आधार पर राज्य निर्वाचन आयोग ने मृतक की पत्नी श्रीमती मोहिनी देवी को दयामूलक अनुग्रह अनुदान के तहत 20 लाख रुपये की सहायता राशि स्वीकृत की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *