जयपुर, 19 अप्रैल (विसं) : अभी तक कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की सूची में जगह बनाने वाले सचिन पायलट इस बार सीएम अशोक गहलोत से पंगा लेने के चक्कर में इस सूची में बाहर हो गए हैं। कर्नाटक में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है, जिसमें प्रदेश के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट का नाम नहीं है। मुकुल वासनिक की तरफ से जारी इस सूची में सीएम अशोक गहलोत का नाम शामिल है। यानि प्रदेश से एकमात्र सीएम ही स्टार प्रचारक की लिस्ट में जगह बनाने में कामयाब हुए हैं। हालांकि पायलट समर्थकों का कहना है कि यह तो पहली लिस्ट है, अब जो लिस्ट आएंगी उसमें सचिन का नाम होगा। इसके पहले सचिन हिमाचल प्रदेश, गोवा, गुजरात, उत्तराखंड में हुए चुनावों में कांग्रेस की ओर से स्टार प्रचारक के रूप में शिरकत करते थे। इसका वह प्रदेश में भी बखान करते थे। हालांकि राजे सरकार पर 45 हजार करोड़ के खनन घोटाले की जांच नहीं करने पर अपनी ही गहलोत सरकार पर सवाल उठाने के साथ ही पांच घंटे का अनशन करने के बाद वह पार्टी के निशाने पर आ गए हैं।
2023-04-20