जैसलमेर 25 सितम्बर ।राजस्थान सरकार के युवा मामले एवं खेल विभाग व राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद जयपुर द्वारा संचालित जैसलमेर हैंडबॉल अकादमी ने 67 वी विद्यालय राज्य स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता 19 से 23 सितंबर 2023 तक देचू फलोदी में 19 वर्ष आयु वर्ग में फाइनल मुकाबले में श्रीगंगानगर को पराजित कर स्वर्ण पदक जीतकर गत वर्ष का विजय अभियान जारी रखा एवं 17 वर्ष आयु वर्ग में कांस्य पदक प्राप्त किया।
जिला खेल अधिकारी राकेश बिश्नोई ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा संचालित हैंडबॉल अकादमी ने लगातार दो बार 19 वर्ष आयु वर्ग में स्वर्ण पदक प्राप्त किया है एवं राज्य स्तर पर सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब अकादमी टीम के कप्तान आशीष कुमार को दिया गया है एवं अकादमी के प्रशिक्षक प्रियदीप सिंह कि कड़ी मेहनत से अकादमी ने यह मुकाम हासिल किया है एवं अकादमी टीम के साथ मैनेजर के रूप में अल्पकालिक प्रशिक्षक कोजाराम चैहान टीम के साथ रहे।
अकादमी के खिलाड़ियों की इस उपलब्धि के लिए राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद की अध्यक्ष अर्जुन अवॉर्डी ओलंपियन पदम श्री डॉ कृष्णा पूनिया, जैसलमेर विधायक रूपाराम धनदे, सभापति नगरपरिषद हरीवल्लभ कल्ला, जिला प्रमुख प्रताप सिंह सोलंकी, राजस्थान महिला आयोग सदस्य एवं पूर्व जिला प्रमुख अंजना मेघवाल, उप जिला प्रमुख डॉ बी के बारूपाल, जिला कलेक्टर जैसलमेर आशीष गुप्ता, जिला पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान, राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद के सचिव सोहनलाल चैधरी, राजस्थान के मुख्य खेल अधिकारी द्रोणाचार्य अवॉर्डी वीरेंद्र पूनिया, जनसंपर्क अधिकारी तेजराज सिंह राजस्थान अकादमी के प्रभारी रणविजय सिंह चंपावत, राजस्थान हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष हरीश धनदेव जिला हैंडबॉल संग के अध्यक्ष मयंक भाटिया एवं जिला क्रीड़ा परिषद के उपाध्यक्ष अमीन खान, जैसलमेर के समस्त जिला स्तरीय अधिकारीगण, अमर शहीद सागरमल गोपा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की प्राचार्य साइना खातून सहित खेल संघ से जुड़े पदाधिकारियों, खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए अकादमी टीम के प्रशिक्षक एवं अकादमी के खिलाड़ियों को बधाइयाँ प्रेषित की है।