कोटा में परंपरा बन चुका रक्तदान अब नए युवाओं को भी प्रेरित कर रहा है। नई पीढ़ी रक्तदान करने में कोई भी संकोच नहीं करती, लोगों की भ्रांतियां दूर होने के बाद स्टूडेंट भी अब तेजी से लोगों की सेवा के लिए आगे आ रहे हैं। ऐसे में 2021 में कोरोना में दिवंगत हुई सोनम सिंह की द्वितीय पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन तलवंडी स्थित अपना ब्लड सेंटर पर किया गया। संयोजक अंकित पोरवाल के अनुसार इस अवसर पर कोचिंग कर रहे 23 स्टूडेंट ने पहली बार रक्तदान किया। दिवंगत सोनल सिंह के भाई अजय सिंह व भाभी मनजीत सिंह ने उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण किया और रक्तदान कर शिविर का शुभारंभ किया। इस अवसर पर अजय सिंह दंपत्ति ने कहा कि रक्तदान करने की सेवा अपने आप में ईश्वरीय सेवा तुल्य है। ऐसे में हमें रक्तदान करना चाहिए। महत्वपूर्ण यह नहीं कि हम अपने जीवन में कितने वर्ष जिए, महत्वपूर्ण यह है कि कुछ समय में ही हमने लोगों का दिल जीत लिया और निरंतर सेवा करते चले गए। यही भाव दिवंगत सोनल सिंह के हमेशा रहा करते थे और उन्हीं की प्रेरणा से सेवा कार्य किए जा रहे हैं। इस अवसर पर लायंस क्लब कोटा टेक्नो का विशेष सहयोग रहा। टीम जीवनदाता के संयोजक व लायंस क्लब के रीजन चेयरमैन भुवनेश गुप्ता ने बताया कि अपना ब्लड सेंटर तलवंडी में आयोजित रक्तदान शिविर में 23 युवाओं में 11 युवतियों और 13 युवकों ने रक्तदान । वहा उपस्थित अन्य विद्यार्थियो ने रक्त की भ्रांतियों को दूर करने का संकल्प भी लिया। गुप्ता ने कहा कि इस तरह के छोटे कैंप नियमित करने से रोगियों को बहुत मदद मिल रही है।
ये रहे प्रमुख रक्तदानी
इस अवसर पर सारांश सैनी, प्रशस्त दीक्षित, लेखनी गोयल, सरस्वती शर्मा, अक्षत मेहता, रुद्रांश मलिक, हिमांशी अडवाणी, आयुष टांकरा, आदित्य चतुर्वेदी, कुणाल चावरानी, शत्रुंजय सिंह, सुकृति गुप्ता, हर्षा जैन, गौरव जैन, उत्कर्ष गुप्ता , अतिशय जैन, दीपक ओछानी, नरेंद्र,मोहित सक्सेना,हर्ष जैन, लवीक माहेश्वरी,मनन खंडेलवाल आलोक सहित कई लोग उपस्थित रहे। संयोजक अंकित पोरवाल का रक्तदान शिविर के आयोजन में महत्वपूर्ण योगदान रहा।
2023-04-28