-सोते हुए पर किया वार, भाई को फोन कर दी घटना की जानकारी
बांसवाड़ा, 3 जून (ब्यूरो): बांसवाड़ा के अरथूना गांव में एक पिता ने अपने बेटे की तलवार से गर्दन काटकर हत्या कर दी। बेटा गहरी नींद में था। बेटे की जान लेने के बाद घटना के बारे में अपने भाई को बताया और आरोपी पिता फरार हो गया। जिसे पुलिस ने डिटेन कर लिया है।
पिता-पुत्र में आए दिन बहस होती रही थी। रात को शराबी पुत्र ने मां के साथ मारपीट की थी। मृतक नरेंद्र सिंह का शव दोपहर 1.30 परतापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया, जहां परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराया गया।भंवर सिंह एक प्राइवेट स्कूल में बस ड्राइवर है। वह अपनी पत्नी और 30 साल के बेटे नरेंद्र सिंह के साथ रहता है। भंवर सिंह के दो बेटियां भी हैं जिनकी शादी हो चुकी है। नरेंद्र कोराना काल के बाद से बेरोजगार है और घर पर ही रहता था। नरेंद्र शादीशुदा है और तीन दिन पहले ही अपनी बीवी को उसके पीहर आसपुर तहसील क्षेत्र के पांचली गांव में छोड़ कर आया था। इससे पहले वह अहमदाबाद में मजदूरी करता था। उसे शराब पीने की लत थी, जिससे घर में क्लेश रहता था।