जैसलमेर । जैसलमेर के रामगढ़ थानान्तर्गत एक मामले में सोशल मीडिया पर दोस्ती के बाद हुई सगाई के कुछ समय बाद मनमुटाव होने पर सगाई तोड़ देने की वजह से युवती के फोटो-वीडियो एडिटिंग कर सोशल मीडिया व अन्य साइटों पर अपलोड कर धमकी देने के मामले में रामगढ़ थाना पुलिस की टीम द्वारा आरोपी सूरज लूणावत पुत्र मोती लाल निवासी नारायण गांव जिला पुणे महाराष्ट्र को डिटेन कर गिरफ्तार कर यहां लाया गया। आरोपी को अनुसंधान के बाद कोर्ट में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया।
कार्यवाहक पुलिस अधीक्षक एक युवती द्वारा महिला थाना में रिपोर्ट पेश कर बताया कि अक्टूबर 2022 में सोशल मीडिया इंस्टाग्राम के माध्यम से उसकी महाराष्ट्र निवासी सूरज से दोस्ती हुई थी, उसके बाद सगाई हो गई। कुछ महीनों बाद ही दोनों के बीच मनमुटाव होने से सगाई टूट गई जिससे आहत होकर सूरज उसकी फोटो और वीडियो को एडिट कर सोशल मीडिया और अन्य साइटों पर अपलोड कर धमकियां देते हुवे उसे परेषान कर रहा था। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुवे इस संबंध में रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान एसएचओ रामगढ़ प्रेमा राम द्वारा शुरू किया गया व अभियुक्त की गिरफ्तारी के अविलंब निर्देष दिए गए। सीओ प्रियंका कुमावत के सुपरविजन व एसएचओ प्रेमाराम के नेतृत्व में एएसआई दमाराम, कान्स्टेबल विष्णु राम व करनाराम द्वारा महाराष्ट्र के पुणे जिले में नारायणगांव आरोपी सूरत लूणावत पुत्र मोतीलाल लूणावत को तलाश कर दस्तयाब किया गया।
मुल्जिम को बाद अुनसंधान माननीय न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया। प्रकरण में विस्तृत अनुसंधान जारी हैं।