नैनवा , 6 जून। थाना क्षेत्र के बाछोला में मंगलवार को नया तालाब के कुएं पर रजके व चारी के खेत में सिंचाई करने के दौरान सर्प दंश से 33वर्षीय विजय सिंह की कोटा अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। सूचना मिलने पर हेड कास्टेबल रामकरण ने कोटा अस्पताल पहुंचकर शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपर्द किया । थानाधिकारी सुभाष शर्मा ने बताया की मृतक के भाई ने रिपोर्ट दी है कि मेरा भाई सुबह विजय सिंह रिजके के खेत में सिंचाई करने के लिए पाइप जोड़ रहा था पाइप जोड़ते समय पाइप से निकले साप ने काट लिया । जिसको परिजन कोटा अस्पताल में भर्ती करवाया जहा उपचार के दौरान विजय सिंह की मौत हो गई।
2023-06-06