जयपुर एयरपोर्ट पर नहीं रुक रहे गोल्ड तस्करी के मामले-दो महिलाएं रेक्टम में छिपाकर लाई 43 लाख का सोना

Share:-

-बैंकॉक से जयपुर आने वाली उड़ान का है मामला
-350-350 ग्राम के दो कैप्सूल मिले

जयपुर, 8 जून (ब्यूरो): जयपुर एयरपोर्ट पर एक बार फिर शातिर तरीके से गोल्ड तस्करी का मामला सामने आया है। एक सप्ताह में दूसरी बार बुधवार को गोल्ड तस्करी करते हुए दो महिलाओं को हिरासत में लिया गया है। जब इनकी जांच की तो इनके रेक्टम से करीब 43 लाख का गोल्ड मिला। इससे पहले भी पिछले दिनों एक यात्री के रेक्टम से गोल्ड बरामद किया था।
इस बार यह मामला जयपुर एयरपोर्ट पर बुधवार दोपहर करीब 2 बजे का है। कस्टम अधिकारियों को इन पर शक होने पर एसएमएस अस्पताल ले जाया गया,जहां सर्जरी में 350-350 ग्राम के दो कैप्सूल निकाले गए। वैसे बताया जा रहा है कि ये कैप्सूल दिल्ली में सप्लाई करने थे।
कस्टम अधिकारियों ने बताया कि दोनों महिलाएं बैंकॉक की रहने वाली है। 7 जून दोपहर 2 बजे बैंकॉक से फ्लाइट एफडी 130 से महिलाएं जयपुर आई थी। इन दोनों महिलाओं से गोल्ड के बारे में पूछा गया, लेकिन दोनों ने गोल्ड होने से मना कर दिया। कस्टम अधिकारियों ने भी मौके पर जांच की, लेकिन इनके पास से कोई सोना बरामद नहीं हुआ। लेकिन कस्टम के अफसरों का शक गहरा रहा था। कोर्ट से महिलाओं के एक्स-रे की परमीशन मांगी गई। परमिशन मिलने के बाद दोनों महिलाओं को शाम करीब 5 बजे एसएमएस हॉस्पिटल लाया गया।

रेक्टम में दिखाई दिए कैप्सूल
एसएमएस अस्पताल में सीनियर सर्जन की मौजदूगी में जब एक्स-रे किया गया तो दोनों के रेक्टम में गोल्ड का कैप्सूल दिखाई दिया। कैप्सूल शरीर से बाहर निकालने में करीब 2 घंटे लगे। गुरुवार को सुबह करीब 10 बजे इन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया है।
दिल्ली सप्लाई करना था गोल्ड
कस्टम अधिकारियों ने बताया कि एक कैप्सूल का वजन करीब 350 ग्राम है। दो क ैप्सूल में करीब 700 ग्राम गोल्ड मिला है, जिसकी कीमत करीब 43 लाख 12 हजार रुपए है। दोनों महिलाओं की जानकारी थाई दूतावास में दे दी गई है। जानकारी के मुताबिक इन दोनों महिलाओं को जयपुर से कैब कर दिल्ली जाना था,जहां उन्हें ये गोल्ड सप्लाई करना था।

पहले भी पकड़ी जा चुकी हैं बैंकॉक की महिलाएं
वैसे बताया यह भी जा रहा है कि इन महिलाओं का पहले भी जयपुर में आना-जाना रहा है। लिहाजा ये पहले भी यहां गोल्ड लेकर आ चुकी है, लेकिन चकमा देने में सफल रही। इनसे पूछताछ की गई तो पता चला कि दिल्ली में वे आसानी से पकड़ में आ जाती है। इसलिए वे जयपुर आती है और यहां से दिल्ली जाती है। गोल्ड की तस्करी करवाने वाले इन्हें इनका कमीशन देकर दोबारा दिल्ली से बैंकॉक के लिए रवाना कर देते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *