जोधपुर। इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना की शुरुआत गुरुवार से हो गई है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जयपुर के बिड़ला सभागार से योजना की शुरुआत की। इधर जोधपुर में डीआरडीए हॉल से वर्चुअल जुड़ कर योजना का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री गहलोत ने लाभार्थियों से वर्चुअल संवाद किया। इस मौके पर राज्य पशुधन विकास बोर्ड के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह सोलंकी, महापौर उत्तर कुंती परिहार, उप महापौर अब्दुल करीम जॉनी, संभागीय आयुक्त बीएल मेहरा, जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता व अन्य अधिकारी मौजूद थे। शहर में गुरुवार को नौ कैंप में स्मार्ट फोन बांटे गए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री सभागार में उपस्थित तथा वीसी से जुड़ी लाभार्थियों से संवाद भी किया। इस योजना के तहत आगामी 12 अगस्त तक तीनों जिलों फलौदी, जोधपुर ग्रामीण, जोधपुर शहर में कुल मिलाकर 9 स्थानों पर शिविरों का आयोजन होगा।
यहां लग रहे है शिविर
फलोदी जिले में बाप ब्लॉक में सीनियर स्कूल के पास आयुर्वेदिक हॉस्पिटल में, लोहावट ब्लॉक में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, जाटावास में और फलोदी ब्लॉक अन्तर्गत स्वामी विवेकानन्द राजकीय मॉडल विद्यालय फलोदी, जोधपुर ग्रामीण जिले में मण्डोर ब्लॉक में सामुदायिक भवन, हनुमान वाटिका, बनाड़ में, तिंवरी ब्लॉक अन्तर्गत पंचायत समिति तिंवरी और धवा ब्लॉक में राउमावि, जोधपुर शहर जिले में नगर निगम उत्तर में अमृतलाल स्टेडियम चैनपुरा, नगर निगम दक्षिण में दीनदयाल पार्क कमला नेहरू नगर और पॉलिटेक्निक कॉलेज में शिविर लगे है।
ई वॉलेट में आएगा पैसा
योजना में प्रथम चरण में 40 लाख महिला लाभार्थियों को टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) से अधिकृत टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स के माध्यम से स्मार्टफोन एवं सिम मय डेटा कनेक्टिविटी का वितरण किया जाएगा। लाभार्थी शिविर में अपने पसंद के स्मार्टफोन चुन सकेंगे। इसके लिए लाभार्थियों को स्मार्टफोन व सिम के लिए 6800 रुपए डीबीटी के माध्यम से ई.वॉलेट में जमा किए जाएंगे। योजना के अंतर्गत स्मार्टफोन वितरण संबंधित जानकारी जनसूचना पोर्टल और टोल फ्री नंबर 181 पर ली जा सकती है। साथ हीए अपनी पात्रता की जांच जनसूचना पोर्टल और ई.मित्र प्लस मशीन के जरिए की जा सकती है।
2023-08-10