जयपुर, 22 जुलाई। शास्त्रीय संगीत के युवा कलाकार अक्षत शर्मा का स्लाइड गिटार वादन 23 जुलाई, रविवार शाम 5.30 बजे यहां जेएलएन मार्ग स्थित राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर के मिनी थिएटर में होगा। गोपाल कृष्णन स्ट्रिंग्स फाउंडेशन की ओर से आयोजित बैठक-2023 कार्यक्रम में कलाकार अक्षत अपने गिटार वादन में गायकी अंग, कल्पनाशील जोड़ झाला, गतकारी और लयकारी का खूबसूरत नजारा पेश करेंगे। कार्यक्रम में ग्रैमी अवॉर्ड विनर पं.अजय शंकर प्रसन्ना भी बांसुरी पर सुर साधेंगे। दोनों कलाकारों के संग दिल्ली के तबला नवाज उस्ताद रफीउद्दीन साबरी संगत करेंगे।
गौरतलब है कि युवा कलाकार अक्षत को गिटार की बारीकियां और स्लाइड तकनीक अपने गुरु पिता पं. श्रीकृष्ण शर्मा से विरासत में मिली है। अक्षत के दादा पं. गोपाल कृष्ण दुनिया के मशहूर विचित्र वीणा वादक रहे हैं। गौरतलब है कि अक्षत चौथी पीढ़ी हैं जो कि अपने परिवार की परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं ।
2023-07-22