इकबाल को इंसाफ के लिए एसआईटी गठित, तीन आरोपी गिरफ्तार

Share:-

जयपुर, 2 अक्टूबर (ब्यूरो): सुभाष चौक इलाके में रावल जी का बंधा गंगापोल में आपसी कहासुनी के बाद इकबाल की हत्या के मामले की जांच के लिए पुलिस ने एसआईटी का गठन कर दिया है। जिसका प्रभार डीसीपी को सौंपा गया है। वहीं, अब तक की जांच में पुलिस ने हत्या के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जिनमें एक नाबालिग भी शामिल हैं। गिरफ्तार आरोपी युवराज उर्फ राज कश्यप दर्जियों की गली मेहरा बस्ती व शुभम मेहरा उर्फ गोलू मेहरा रावतों की हवेली मेहरा बस्ती के रहने वाले है। इस मामले में पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल कर 8 आरोपियों को नामजद किया हैं, बाकी फरार चल रहे आरोपियों को पकडऩे के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।

इधर, रविवार को एक पक्ष के कुछ असामाजिक तत्वों ने सोशल मीडिया पर एक युवक की फोटो लगाकर नफरत फैलाने वाले मैसेज वायरल कर दिए थे। इसके संबंध में रोहित मेहरा ने रविवार को सुभाष चौक थाने में रिपोर्ट दर्ज करवा दी। इस दौरान पुलिस ने चार जनों को पकड़ लिया। जिसके देर रात वापस इलाके में तनाव बढ़ गया और थाने के बाहर हजारों लोग इक्क_े हो गए। ऐसे में पुलिस ने चारों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर पेश कर दिया।

इकबाल को बुलाने वाले की तलाश
बाइकों के बीच हुए एक्सीडेंट के बाद इकबाल को कॉल करके बुलाने वाला गायब है। सीसीटीवी फुटेज के अनुसार हमलावर ही डंडा लेकर आए थे। फुटेज में दो बाइकों के एक्सीडेंट के बाद कहासुनी के दौरान एक पक्ष की तरफ से कॉल करके इकबाल को बुलाया गया था। जहां पर झगड़ा बढ़ा तो दूसरे पक्ष का एक युवक डंडा लेकर आया। जिसे कई बार एक-दूसरे पक्ष के लोग छीनकर मारपीट करते रहे। बाद एक युवक ने छीनकर इकबाल के सिर पर वार किया तो वह गिर गया। अस्पताल में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *