कुचामन सिटी, 2 सितम्बर : राणासर में हुए हत्याकांड के मामले में 5वे दिन धरना समाप्त हो गया है। मृतक परिवारों को 15-15 लाख का आर्थिक मुआवजा और समेत एसआईटी जांच व अन्य आश्वासन पर समाप्त हो गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राणासर में हुए राजूराम मेघवाल व चुन्नीलाल मेघवाल की गाड़ी चढ़ाकर विभत्स हत्या करने के मामले में शनिवार की शाम को प्रशासन और परिजनों के बीच सहमति बन गई है। जिला कलक्टर ने बताया मामले की जांच एडीजी क्राइम दिनेश एम एन के निर्देशन में करवाई जाएगी। मामले में परिजनों की ओर से मांगे मानने पर दोनो शवों का पोस्टमार्टम करवाया गया है। इसके साथ ही धरना समाप्त कर दिया गया है।
2023-09-02