आबूरोड, 19 सितंबर (ब्यूरो): सिरोही के शांतिनगर रोड पर गणेश चतुर्थी मंगलवार को भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेश कोठारी द्वारा जिला कार्यालय का समारोहपूर्वक उद्घाटन किया गया। इसके बाद सिंधी समाज धर्मशाला में भाजपा की जिला बैठक जोधपुर संभाग के सह प्रभारी प्रमोद सामर के मुख्य आतिथ्य में हुई। इसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सुरेश कोठारी ने की। बैठक में आगे आने वाले कार्यक्रमों के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा की गई। बैठक में मुख्य अतिथि का कहना था कि पार्टी संगठन को मजबूत करने के लिए हमें अनवरत कार्य करते रहना है। बूथ स्तर तक मजबूत करते हुए हमें अपनी संगठनात्मक संरचना को और भी मजबूत व सुदृढ करना है। पार्टी द्वारा आगामी दिनों में चलाए जाने वाले कार्यक्रमों व अभियानों की रूपरेखा पेश करते हुए कहा कि पार्टी द्वारा आगामी दिनों में जिला स्तर तथा मण्डल स्तर पर कार्यसमिति बैठकें आयोजित करेगी। सामर ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार, कुशासन, महिला अत्याचार,दलित अत्याचार, तुष्टीकरण, पेपरलीक जैसे मुद्दों को लेकर भारतीय जनता पार्टी द्वारा परिवर्तन संकल्प यात्रा निकाली जा रही है। इस यात्रा को अपार समर्थन राजस्थान की जनता द्वारा मिल रहा है। यह परिवर्तन यात्रा जन जन की यात्रा बन गई है। सामर ने कहा की जिले की तीनो सीटे भाजपा की ही है और रही हे लेकिन कुछ कारण वंश अबकी बार सिरोही की सीट निर्दलीय के खाते में चली गई थी। अब आने वाले चुनावों में सिरोही विधानसभा की सीट बीजेपी के झोली में डालनी हे। सामर ने जयपुर में आगामी 25 सितम्बर को परिवर्तन संकल्प यात्रा के समापन पर होने वाली परिवर्तन संकल्प महासभा में अधिक से अधिक संख्या में आने का आव्हान किया। परिवर्तन संकल्प यात्रा को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी संबोधित करेंगे। भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेश कोठारी ने बैठक में आगामी आने वाले कार्यक्रमों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि श्रद्धा केंद्र अभियान, सामाजिक संपर्क अभियान, संपर्क से समर्थन अभियान, संकल्प पत्र के लिए आकांक्षा संग्रहण अभियान, एक रात्रि ग्राम निवास, आईटी सोशल मीडिया वॉलिंटियर सम्मेलन, जनप्रतिनिधि संवाद, मंडल अध्यक्ष शक्ति केंद्र सम्मेलन, बूथ अध्यक्ष सम्मेलन, पेज प्रमुख सम्मेलन आदि कार्यक्रमों के बारे में विस्तृत रूप से बताया। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी चिराग रावल के अनुसार बैठक में पूर्व राज्यमंत्री ओटाराम देवासी, पिंडवाड़ा विधायक समाराम गरासिया, रेवदर विधायक जगसीराम कोली, पूर्व जिला अध्यक्ष लुंबाराम चौधरी, कमलेश दवे, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विरेंद्रसिंह चौहान, जिला प्रमुख अर्जुनराम पुरोहित, जिला महामंत्री जयसिंह राव, योगेंद्र गोयल, जिला उपाध्यक्ष ताराराम माली, नारायण देवासी, किरण राजपुरोहित, बाबूभाई पटेल, कालूराम चौधरी, दिलीपसिंह मांडानी, पूर्व जिला प्रमुख पायल परसरामपुरिया, जिला मंत्री प्रकाश मेघवाल, सतीश सेठ्ठी, छगन घाची, दुर्गेश शर्मा, सिरोही विधानसभा विस्तारक दिलीप दवे, पिंडवाड़ा विधानसभा प्रभारी भंवर सिंह पंवार, विधानसभा सहसंयोजक अरुण ओझा, मंडल अध्यक्ष नरपतसिंह राडबर, नारायणसिंह देलदर, तुलसीराम पुरोहित, लोकेश खंडेलवाल, रोहित रावल, प्रताप परमार, महावीर यति, लीलाराम प्रजापत, रूपाराम देवासी, रमेश चौधरी, लक्ष्मण कोली, हीदाराम माली, गणेश पुरोहित, मानक प्रजापत, अनिल अग्रवाल, मोर्चा जिला अध्यक्ष गणपतसिंह राठौड़, गोपाल माली, भंवर मेघवाल, अमराराम प्रजापत एवं महामंत्री बाबूसिंह माकरोड़ा मौजूद रहे।
2023-09-19