फिल्मी सितारों के सुपरहिट गीतों का जलवा बिखरेगा

Share:-

राजकपूर, राजेन्द्र कुमार, राजेश खन्ना पर फिल्माए सदाबहार गीतों की मेलॉडी से होगा सराबोर
जयपुर, 11 अप्रेल (ब्यूरो): शहर के महाराणा प्रताप सभागार 16 अप्रैल को बॉलीवुड सुपर स्टार्स राजकपूर, राजेन्द्र कुमार, राजेश खन्ना पर फिल्माए सदाबहार गीतों की मेलॉडी से सराबोर होगा। अंदाज अपना अपना शीर्षक से होने वाले इस रंगारंग बॉलीवुड म्ूजिक नाइट में संगीतकार श्रवण के तराने भी गूंजेंगे। बालोदिया इवेंट्स एंड लाइव बैंड का यह कार्यक्रम रविवार शाम 6 शुरू होगा। कार्यक्रम में टी.सीरीज के सुरीले सिंगर मोहन कुमार बालोदिया की प्रस्तुति आकर्षण का केन्द्र होगी।

शहर के मशहूर सिंगर मोहन कुमार बालोदिया के निर्देशन में रश्मि बालोदिया, नागेश भटनागर, सुधीर शर्मा, कृष्ण कन्हैया मीणा, राजीव माथुर, बेला माथुर, पूनम चन्द्रा, अंजलि वर्मा, विधि आचार्य, समीर सैन प्रस्तुति देंगे। इस मौके पर हास्य कलाकार एमएस रंगीला और प्रथम कुमावत की हास्य प्रस्तुतियां भी गुदगुदाएंगी। संचालन अरुण किम्मतकर करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *