मंडफिया । एक भक्त ने भगवान श्री सांवलिया जी सेठ को पहनाने के लिए चांदी से निर्मित पोशाक भेंट की। श्री सांवलिया जी मंदिर बोर्ड सदस्य संजय कुमार मंडोवरा ने बताया कि एक भक्त जयपुर निवासी महेश कुमार विजय वर्गी की ओर से भगवान सांवलिया जी सेठ को पहनाने के लिए 1 किलो 800 ग्राम चांदी से निर्मित पोशाक भेंट की गई। मंदिर बोर्ड सदस्य मंडोवरा ने बताया कि जयपुर से आए भक्तों का मंदिर मंडल की ओर से उपरना, प्रसाद एवं भगवान की तस्वीर भेंट कर स्वागत एवं सम्मान किया गया। इस मौके पर मंदिर बोर्ड सदस्य श्रीलाल पाटीदार, संजय कुमार मंडोवरा, प्रशासनिक अधिकारी नंदकिशोर टेलर, भेंट कक्ष के अर्जुन वैष्णव सहित कई उपस्थित थे।
2023-04-08