दौसा, 18 सितंबर: दौसा जिले के पीपलखेड़ा ग्राम के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग 21पर
होटल पर खड़ी प्राइवेट ट्रेवल्स की बस से चांदी की
पायल से भरे दो बैग चोरी हो गए। इधर व्यापारी ने आज सोमवार को थाने में चोरी का प्रकरण दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार कुन्दनलाल सोनी निवासी नोहर जिला हनुमानगढ और उसका बेटा सुनिल खरीददारी के लिए आगरा गए थे। वहां सिल्वर के सामान की एग्जीबिशन में भाग लिया। इसके बाद दूसरे दिन उन्होंने श्रीजी पायल वालो की ऑफिस से सिल्वर पायल की खरीददारी की। रिपोर्ट में बताया कि पायल का वजन 23 किलो 700 ग्राम था, जिसकी कीमत सवा 7 लाख रुपए है। खरीददारी के बाद 13 सितंबर को प्राइवेट स्लीपर बस में सवार हो गए। एक बैग में करीब 15-16 किलो व दूसरे में लगभग 10-12 किलो पायल थी।
बस शाम को रवाना हुई, जो रात साढ़े 9 बजे हाइवे पर पीपलखेड़ा के पास एक होटल पर रुकी और जहां सभी सवारी नीचे उतरी।
खाना खाने के बाद जब बस में चढ़े तो दोनो बैग गायब थे। इस संबंध में आज बालाहेड़ी थाने पर मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस चोर और चांदी का पता लगाने में जुटी है।