सिख समाज ने मेरिट में आए छात्रों का किया सम्मान

Share:-

उदयपुर, 6 जून(ब्यूरो) सिख समाज उदयपुर ने दसवीं एवं बारहवीं बोर्ड्स परीक्षा 2023 की मेरिट में आए बच्चों का सम्मान किया। आयोजित समारोह में समाज के 11 बच्चों को मैडल, उपरणा, प्रशंसा पत्र एवं सिख इतिहास की किताबें भेंट की गई।
सिख मीडिया सेण्टर के वीरेन्द्र सिंह अरोड़ा ने बताया की सम्मानित बच्चों में अक्षत सिंह अरोड़ा, प्रभरीत कौर गंभीर, प्रभलीन कौर सलूजा, नवनीत कौर सलूजा, सब्जप सिंह सलूजा, रवलीन कौर खालसा, प्रभदीप सिंह गाँधी, ज्योतिर सिंह होडा, राज सिमर सिंह सलूजा, रहतमीत सिंह अरोड़ा व अमितोज सिंह सलूजा शामिल है। समाज जसमीत सिंह अरोड़ा ने बताया की समारोह में भारतीय सेना के मेजर सरबजीत सिंह व भारतीय तट रक्षक की असिस्टेंट कमांडेंट चुनौती शर्मा थीं, जिन्होंने बच्चों को देश प्रेम के प्रति जागरूक किया। इस अवसर पर सिख समाज के गुरुचरण सिंह, मंजीत सिंह खनूजा, देवेंद्र पाल सिंह रोजी, धर्मवीर सिंह सलूजा आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *