कोटपूतली, 22 सितंबर : श्री श्याम परिवार, कोटपूतली के सौजन्य से विगत करीब पांच माह से रोजाना सुबह निकलने वाली प्रभात फेरी में शुक्रवार को भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह करीब सवा 5 बजे सराय मौहल्ला स्थित संतोषी माता मंदिर परिसर से रवाना हुई प्रभात फेरी जैसे-जैसे आगे बढ़ी, वैसे-वैसे लोगों का कारवां जुड़ता गया और अंतत: यह प्रभात फेरी ऐतिहासिक साबित हो गई।
प्रभात फेरी शहर के केशव मंदिर, नृसिंह मंदिर आजाद चौक, अग्रसेन तिराहा, बडक़े बालाजी मंदिर, पीथावाली, कुंज विहार, अग्रसेन कॉलोनी, देहली दरवाजा होती हुई वापस सराय मोहल्ला पहुंची। समापन पर श्याम परिवार के अध्यक्ष राजेश सवाईका का जन्मदिन भी मनाया गया। इस दौरान रिवाला धाम के महंत गणेशानंद महाराज ने अपने आशिर्वचन में कहा कि हमें नियमित रुप से प्रभात फेरी और प्राणायाम में शामिल होना चाहिए। अवध बिहारी मंदिर के महंत बालेश्वर दास ने कहा कि इस प्रकार के कार्यों से समाज में जागरण होता है। राजेश सवाईका ने कहा कि यह प्रभात फेरी शारीरिक क्षमता के साथ-साथ प्रभु स्मरण तथा आध्यात्मिक शक्ति एवं मन की एकाग्रता को बढ़ाने वाली है। उन्होंने आगन्तुकों का आभार भी जताया। अंत में दूध जलेबी का प्रसाद वितरित किया गया।
2023-09-22