मंदिर व्यवस्था एवं सेवा को चाक-चौबंद करने के लिए किया लगभग 100 सीसीटीवी कैमरा का शुभारंभ
उदयपुर, 16 अक्टूबर (ब्यूरो): पुष्टिमार्गीय प्रधान पीठ प्रभु श्रीनाथजी की हवेली में सोमवार को श्रीजी प्रभु में छप्पन भोग के मनोरथ की सेवा के अवसर तिलकायत राकेशजी महाराज एवं विशाल बावा ने श्री प्रभु की गोद में श्री नवनीत प्रियाजी को बिरजा कर लाड लड़ा कर छप्पन भोग का भोग लगाया तथा आरती उतारी। इस अवसर पर तिलकायत श्री एवं श्री विशाल बावा ने मुंबई के छप्पन भोग के मनोरथी सतीश भाई एवं उनके परिवार का ऊपरना ओढ़ाकर समाधान किया एवं आशीर्वाद प्रदान किया।
छप्पन भोग के शुभ अवसर पर तिलकायतश्री ने विशाल बावा द्वारा निर्मित व्हाट्सएप चैनल को भी लांच किया, जिसके माध्यम से सभी वैष्णव जन पुष्टिमार्गीय सेवा प्रणाली, मंदिर द्वारा हो रहे निर्माण कार्य,योजना एवं व्यवस्था की जानकारी ले सकेंगे। इसके जरिए वैष्णव जन को मंदिर सेवा एवं कार्यों की जानकारी मिल पाएगी।
अब 100 नए सीसीटीवी कैमरों की रहेगी नज़र
छप्पन भोग के शुभ अवसर पर श्रीनाथ जी की हवेली में हो रहे नवाचारों के अंतर्गत आज तिलकायत श्री एवं श्री विशाल बावा ने मंदिर व्यवस्था एवं सेवा को चाक-चौबंद करने के लिए लगभग 100 नए सीसीटीवी कैमरों का शुभारंभ किया। इससे एक दिन पूर्व दोनों ने श्रीनाथ जी मंदिर में हो रहे कार्यों, लक्ष्मी विलास धर्मशाला, नया बाजार, पोरबंदर वाली धर्मशाला, मंदिर मंडल कार्यालय, गोविंद भवन, नाथूवास गौशाला तथा पशु चिकित्सालय आदि का निरीक्षण किया एवं निर्माण कार्य एवं व्यवस्था को व्यवस्थित एवं सुचारू करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर श्रीनाथजी मंदिर के अधिकारी सुधाकर उपाध्याय, श्रीनाथजी मंदिर के मुख्य प्रशासक भारत भूषण व्यास, सहायक अधिकारी अनिल सनाढ्य, मंदिर मंडल बोर्ड के सदस्य सुरेश संघवी के अलावा सैकड़ों वैष्णव जन उपस्थित थे।