गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल सोमवार को नाथद्वारा पहुंचे। पटेल ने श्रीजी की आरती झांकी के दर्शन किए। इस अवसर पर उनका मंदिर परंपरानुसार स्वागत किया गया। दर्शन पश्चात सीएम पटेल द्वारकेश लाल महाराज की कथा में पहुंचे और व्यासपीठ से आरती की। वल्लभविलास में उन्होंने दोपहर का भोजन लिया। तत्तपश्चात वे उदयपुर के लिए रवाना हो गए।
2023-10-03