भव्यता के साथ हुआ श्रीजी का नगर भ्रमण

Share:-

उदयपुर, 09 अक्टूबर(ब्यूरो): न्यू अहिंसा पुरी स्थित मुनि सुव्रत नाथ दिगंबर जैन चैत्यालय द्वारा दसलक्षण पर्व समाप्त होने के पश्चात भगवानजी को पालकी में विराजमान कर बैंड-बाजे के साथ क्षेत्र में भ्रमण करवाया गया। श्री मुनिसुव्रत नाथ दिगंबर जैन चैरिटेबल ट्रस्ट अध्यक्ष रैनप्रकाश जैन ने बताया कि जुलूस में सबसे आगे राजेंद्र जैन घोड़े पर जैन ध्वज लेकर चल रहे थे, साथ ही समाज जन बैंड बाजे के साथ जैन भजनों की धुन पर थिरकते और नृत्य करते हुए चल रहे थे। जिसमें बेदला, देवाली, लोयरा, फतहपुरा व आसपास के क्षेत्र के लोगों ने भी अपनी सहभागिता दर्ज कराई। लोगों ने समय-समय पर अपने-अपने कंधों पर भगवानजी की पालकी को उठाकर नगर भ्रमण कराया। कार्यक्रम संयोजक ललित जैन ने बताया कि जुलूस मंदिरजी से प्रारंभ होकर आरके हाउस से फतहपुरा चौराहा होते हुए वाचनालय ग्राउंड में पहुंचा, जहां धार्मिक सभा आयोजित हुई। जिसमें अभिषेक व आरती के चढावे की बोलियां लगाई गईं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *