पुलिस ने शुरू की तलाश, सीसीटीवी फुटेज भी मिले
कुचामन सिटी, 14 सितम्बर : शहर के डीडवाना रोड पर स्थित महिंद्रा एजेंसी के शोरूम से एक बदमाश ढाई लाख रुपये से भरा बैग उठाकर भाग छुटा । पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जानकारी जुटाने के साथ ही सीसीटीवी फुटेज खंगाले और उसके आधार पर आरोपी की तलाश शुरू की। निकटवर्ती ग्राम भांवता निवासी गिरधारी राईका पुत्र नारायण राम राईका ने पुलिस को रिपोर्ट पेश कर बताया कि बुघवार शाम एयू बैंक से 2.55,900 रुपये चैक से निकलवाकर बैग में डालकर महिन्द्रा एजेन्सीज डीडवाना रोड कुचामनसिटी से नई महिन्द्रा पिकअप गाडी लेने गया था। वहां मैने एजेन्सी के ऑफिस पहुंचकर काउण्टर पर बैग रख दिया था। जो शाम को 4 बजकर 45 मिनट पर एजेन्सी के ऑफिस से चोरी हो गया। सीसीटीवी फुटेज देखने पर पता चला कि लाल रंग की टी शर्ट पहना एक लड़का आता है और बैंग लेकर चला जाता है। बैंग के अन्दर दो लाख पचपन हजार नो सौ रुपये और मेरा आधार कार्ड, पेनकार्ड आर मेरी पुरानी गाडी जो मैने बेच दी उसके कागज आर ब्रिकी का इकरारनामा था। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।