कलश शोभायात्रा के साथ सांगा बाबा का पाटोत्सव शुरू – जन्माभिषेक के साथ मुख्य आयोजन आज

Share:-

हरमाड़ा । सांगानेर के त्रिपोलिया गेट स्थित प्राचीन मंदिर श्री सांगा बाबा भौमियां जी महाराज के दो दिवसीय 507वें पाटोत्सव के अंतर्गत पहले दिन गुरुवार को सुबह गाजेबाजे और लवाजमे के साथ कलश शोभायात्रा निकाली गई। मुख्य यजमान वरिष्ठ पत्रकार डॉ. गोपाल शर्मा ने धर्मपत्नी संतोष शर्मा के साथ सांगा बाबा भौमियांजी की वेद मंत्रोच्चार के साथ पूजा- अर्चना कर सबके मंगल की कामना की। मंदिर के पुजारी सत्येंद्र अजमेरा, शैलेंद्र अजमेरा, विरेन्द्र अजमेरा (माहेश्वरी महाजन) ने ध्वज वंदन के साथ कलशयात्रा को रवाना किया। कलशयात्रा में सबसे आगे पचरंगी, लाल, सफेद और पीला ध्वजा लिए नौ घोड़ले (विशिष्ट श्रद्धालु) चल रहे थे। इसके बाद 1100 से अधिक शक्ति स्वरूपा महिलाएं शौर्य के प्रतीक लाल रंग की साड़ी पहन कर सिर पर पुष्प-पल्लवों से सुसज्जित मंगल कलश लेकर गीत गाती हुई चल रही थीं। विघ्नहर्ता प्रथम पूज्य गणेशजी के प्रतीक गजराज और सजे धजे घोड़े, ऊंट, बैंडबाजे के साथ कलशयात्रा सांगानेर के विभिन्न मार्गों से गुजरी तो लोगों ने पुष्प वर्षा कर गर्मजोशी से स्वागत किया। दो अलग-अलग सुसज्जित रथ में विराजमान राम दरबार और जगन्नाथ भगवान की आरती उतारी। विभिन्न समाजों और व्यापार मंडलों के पदाधिकारियों ने जगह-जगह स्वागत द्वार बनाकर शोभायात्रा पर पुष्प वर्षा की।
मुख्य बाजार से होते हुए कलश यात्रा पुन: सांगा बाबा मंदिर पहुंची। मुख्य यजमान डॉ. गोपाल शर्मा ने यहां सभी घोड़लों के सान्निध्य में आरती उतारी। रात्रि को शिला भवानी का जागरण हुआ। रात भर भजन गायकों ने सांगाा बाबा भौमियांजी और शिला माता का गुणगान किया।
श्री सांगा बाबा भौमियांजी महाराज मंदिर विकास समिति के पकंज सिंह, नवल खंडेलवाल, राहुल मोदी, अनुराग सैनी, सर्वेश छीपा, राजू खंडेलवाल, दुर्गा शंकर शर्मा, नवीन विजय, राकेश माहेश्वरी, सीताराम सोपरा सहित अनेक सेवकों ने आयोजन में उल्लेखनीय सहयोग किया।

जन्मोत्सव पर दुग्धाभिषेक आज:
मंदिर के पुजारी सत्येंद्र अजमेरा ने बताया कि दो दिवसीय वार्षिक मेले में भाद्रपद शुक्ल सप्तमी शुक्रवार 22 सितंबर को सांगा बाबा का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। सुबह 8 बजे दूध से सांगा बाबा भौमियां जी महाराज का दूध से अभिषेक किया जाएगा। सुबह 10 बजे भक्ताई का कार्यक्रम होगा। शाम 6 बजे से भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *