17 अक्टूबर : विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही नेताओं ने जनसंपर्क करना शुरू कर दिया है। धौलपुर विधायक शोभारानी कुशवाह को जनसंपर्क के दौरान ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा है। विधानसभा क्षेत्र के बदरिका गांव में कुशवाहा एवं उनके समर्थकों को ग्रामीणों ने घेर लिया। ग्रामीणों ने विधायक को जमकर खरी-खोटी सुनाई। विधायक के सामने ग्रामीण बोले, जो शोभारानी को हराएगा उसको वोट करेंगे।
विधायक शोभारानी कुशवाहा व ग्रामीणों के बीच हुई इस नोक-झोंक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो धौलपुर विधानसभा क्षेत्र के गांव बदरिका का बताया जा रहा है। जहां रविवार को कुशवाहा बदरिका गांव में समर्थकों को साथ लेकर जनसंपर्क करने गई थी। गांव में पहुंच कर जैसे ही विधायक शोभारानी कुशवाहा ने लोगों से जनसंपर्क शुरू किया तो भारी तादाद में ग्रामीणों ने लामबंद होकर उन्हें घेर लिया। ग्रामीणों ने विधायक को कहा कि दो बार आप विधायक रह चुकी हैं। 10 वर्ष के शासनकाल के दौरान गांव में कोई भी विकास का काम नहीं कराया है। चुनाव जीतने के बाद आपने गांव बदरिका की तरफ मुडक़र भी नहीं देखा है। अब आप गांव में किस मुंह से वोट मांगने आई है।
मामले को लेकर जब विधायक शोभारानी कुशवाहा से जानकारी लेनी चाही तो उन्होंने मोबाइल को रिसीव नहीं किया है। विधायक के प्रतिनिधि उपेंद्र कुशवाहा से भी मुलाकात करने की कोशिश की गई। लेकिन मामले को लेकर विधायक एवं उसका प्रतिनिधि बोलने को तैयार नहीं है।