साढ़े नौ साल की बालिका गंगा सात साल के प्रशिक्षण के बाद देगी प्रस्तुति
जोधपुर। शिवम् नाट्यालय का 44वां अरंगेत्रम गंगा शर्मा द्वारा 22 अक्टूबर को डॉ. एसएन मेडिकल महाविद्यालय के सभागार में आयोजित होगा।
गंगा ने तीन वर्ष की उम्र से ही गुरु डॉ.मंजूषा सक्सेना के मार्गदर्शन में भरतनाट्यम सीखना शुरू कर दिया था। उन्होंने अपनी शिक्षा महज सात सालों में पूरी की। मात्र साढ़े नौ वर्ष की छोटी सी गंगा अपनी वर्षों की कड़ी मेहनत के बाद जोधपुर वासियों के समक्ष प्रस्तुति देने जा रही है। खेलने, कूदने, मस्ती करने की उम्र में गंगा ने ना केवल भरतनाट्यम नृत्य में पारंगत हुई बल्कि तैराकी, बागवानी, आर्ट एंड क्राफ्ट, योगाभ्यास के साथ जीव-जंतु, गौ सेवा व सहयोग की भावना जैसे गुणों से भी परिपूर्ण है। अपनी कक्षा में सदैव प्रथम आने वाली गंगा की सुंदर लेखनी भी उसकी एक पहचान है। नृत्य साधना के दौरान कई कार्यक्रमों में अपनी नृत्य की प्रस्तुतियां दे चुकी है। गंगा की आध्यात्म में गहरी रुचि है जिसके तहत श्री भागवत गीता के संस्कृत के श्लोक न केवल स्पष्ट पठन करती है अपितु कई श्लोक उसे कंठस्थ भी हैं। दिल्ली पब्लिक स्कूल पाल रोड की पांचवी की छात्रा गंगा लक्ष्मी शर्मा एवं सहायक पुलिस आयुक्त रमेश कुमार शर्मा की पुत्री है। गंगा राजस्थान बुक ऑफ रिकॉर्ड हेतु विश्व रिकॉर्ड बनने के लिए नामांकित है।
2023-10-21