-सीएम के लिए अपशब्दों का प्रयोग करने पर फूटा लोगों का गुस्सा
गुढ़ागौडज़ी/झुंझुनूं, 7 अक्टूबर : राज्य मंत्रिमंडल से बर्खास्तगी बाद शिवसेना शिंदे पार्टी का दामन थामकर शिवसेना राज्य समन्वयक का पदभार संभाल रहे उदयपुरवाटी विधायक के खिलाफ उनके विधानसभा क्षेत्र में शनिवार को गुस्सा फूट पड़ा और गुस्साए लोगों ने शव यात्रा निकाल गुढा का पुतला फूंका। प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्व मंत्री एवं वर्तमान विधायक राजेंद्र सिंह गुढा ने उदयपुरवाटी में शुक्रवार शाम हुई अपनी जनसभा में अशोक गहलोत के खिलाफ अपशब्द और अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने की बात को लेकर शनिवारको गुढ़ागौडज़ी कस्बे चंवरा चौफुलिया बस स्टैंड कांग्रेस नेता केके सैनी के नेतृत्व में एकत्र हुए लोगों ने पहले विधायक राजेन्द्रसिंह गुढ़ा के पुतले की यात्रा निकालने के साथ उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी। इसके बाद सैनी के नेतृत्व में गुढा का पुतला फूंका।
इस मौके पर केके सैनी सहित वक्ताओं ने कहा कि एक निर्वाचित जनप्रतिनिधि को ऐसी भाषा शोभा नहीं देती। गुढ़ा ने जिस प्रकार की भाषा का प्रयोग किया वह निंदनीय है। इस मौके पर नत्थू चोफूल्या, बुद्बराम पूर्व सरपंच बाजावा, मनोहर नेता, नागर चंवर, राम चंवरा, सुमन किशोरपुरा, संतरा, महावीर ककराना, प्रहलाद नेवरी, सोमाराम चंवरा, जयदयाल, भजनाराम, दुल्हाराम, हर्षाराम, बाबूलाल पौंख, दौलतराम महराणिया बजावा, बाबूलाल, जेपी ककराना,अर्जुन, अनिल, कैलाश,विक्रम, धुडाराम, सहित बड़ी संख्या में महिला पुरूषों ने विरोध जताते हुए पुतला दहन में शिरकत की।