आबूरोड, 13 जून (ब्यूरो): शिवसेना के तत्वावधान में समीपवर्ती उमरनी में युवा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदित्य ठाकरे का जन्मदिन मनाया। बच्चों को बिस्किट्स वितरित किए गए। इस अवसर पर शिवसेना शहर प्रमुख लालाराम खारवाल, पूर्व प्रदेश सचिव महेश राठी, तहसील प्रमुख नरेंद्र लोघी, हरीश कुमार मानपुर, ग्राम प्रमुख गोपी कीर, जोगा मेघवाल, माधू राणा, पुना माली, मीणा काका तथा पोपट भोपा आदि शिवसैनिक उपस्थित रहे।
2023-06-13