आचार संहिता लगने से पहले घर से ही शिलान्यास, 607 करोड़ के प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण

Share:-

-मंत्री शांति धारीवाल व महेश जोशी ने आयोग की पीसी से पहले विकास कार्यों को दिखाई हरी झंडी

जयपुर, 9 अक्टूबर (विसं) : निर्वाचन आयोग की पीसी एवं आचार संहिता लागू होने की खबर सुबह मिलते ही राजनैतिक लोग एवं अधिकारियों में अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में पैंडिंंग लोकार्पण-शिलान्यास के प्रोग्राम को अंजाम दिया गया। यूडीएच मिनिस्टर शांति धारीवाल ने अपने जयपुर आवास से ही चुनाव प्रोग्राम जारी होने के करीब एक घंटे पहले करीब 607 करोड़ रुपए के तमाम प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण-शिलान्यास किया।

नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल ने अपने आवास से जयपुर में कोचिंग हब के पहले फेज का उद्घाटन और प्रदेश में अलग-अलग शहरों में बसाई जाने वाली 14 आवासीय योजनाओं का शिलान्यास किया। इनकी कुल लागत 607 करोड़ आएगी। इस कार्यक्रम का पहले समय निर्धारित नहीं था, लेकिन जब सुबह पता चला कि दोपहर 12 बजे केंद्रीय निर्वाचन आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस है। आनन-फानन में हाउसिंग बोर्ड के अधिकारी मंत्री के घर पहुंचे और सुबह 11 बजे कार्यक्रम आयोजित करवाया गया। आचार संहिता के दौरान उन कार्यों पर रोक नहीं लगेगी, जिनका शिलान्यास हो चुका है। वर्क ऑर्डर जारी किए जा चुके हैं।

अब नए सिर से किसी भी विकास कार्य के वर्क ऑर्डर जारी करने से पहले विभाग को निर्वाचन आयोग की अनुमति लेनी होगी।

इसी प्रकार मंत्री महेश जोशी ने भी सुबह 11 बजे गोविंद देव जी मंदिर में जलाशय और नलकूप कार्यों का उद्घाटन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *