पूर्व मंत्री ताम्बी की पंचम पुण्यतिथि 17 जनवरी 2025 को
जहाजपुर बनास नदी उनके समाधि स्थल पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन
जहाजपुर: जहाजपुर के गांधी पूर्व मंत्री स्वर्गीय रतन लाल ताम्बी की पंचम पुण्यतिथि 17 जनवरी को जहाजपुर बनास नदी किनारे स्थित उनके समाधि स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनको याद किया गया ।
स्वर्गीय ताम्बी के पुत्र नील अनन्त ने बताया कि जहाजपुर बनास नदी किनारे स्थित स्वर्गीय ताम्बी के समाधि स्थल पर हर वर्ष की भांति श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें दिवंगत आत्मा की शांति के लिए सर्वप्रथम मौन प्रार्थना रखी गई तत्पश्चात उनकी समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके आदर्श जीवन और निस्वार्थ जनसेवा को याद किया गया ।
कार्यक्रम में स्वर्गीय ताम्बी के पुत्र नील अनन्त के अलावा स्वर्गीय ताम्बी के भतीजे अखिलेश ताम्बी, प्रवीण पत्रिया, गोकुल चन्द खटीक पूर्व पार्षद, कांति पंचोली, भंवर लढ़ा, सुरेंद्र रुणिजा , ललित पारीक, रामकुआंर मीणा बाबा, मनोज सर्राफ, ओम डाणी, गजेन्द्र कुमार पंचोली, घासी खटीक, पृथ्वीराज, दिनेश टुनटुन, हनुमान टाक, बद्री गुर्जर आदि ने स्वर्गीय ताम्बी की पंचम पुण्यतिथि पर उनको आत्मीय श्रृद्धांजलि अर्पित की ।
इस अवसर पर श्रद्धासुमन अर्पित करने वाले आगंतुकों ने इस संकल्प को एक बार फिर दोहराया कि अपने चुनावी स्वार्थ अथवा ओछे राजनैतिक लाभ के लिए स्वर्गीय ताम्बी के नाम और प्रभाव को भुनाने वाले स्वार्थी तत्वों से सभी को सचेत रखा जाए और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए निस्वार्थ कार्य करने को प्रतिबद्ध रहा जाए । कार्यक्रम के अंत में नील अनन्त ने सभी का आभार प्रकट किया ।
जयपुर अक्षयपात्र मंदिर में स्वर्गीय ताम्बी की स्मृति में खिचड़ी प्रसाद सेवा
जयपुर : पूर्व मंत्री स्वर्गीय रतन लाल ताम्बी की पंचम पुण्यतिथि 17 जनवरी 2025 को जयपुर जगतपुरा में स्थित अक्षयपात्र मंदिर में भक्तों को खिचड़ी प्रसाद सेवा का वितरण करके भी दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई । इस अवसर पर मंदिर में आए हुए सैकड़ों भक्तों ने खिचड़ी प्रसाद ग्रहण किया ।