शादी डॉटकॉम से जीवनसाथी का झांसा,यूके में डॉक्टर बताकर महिला से 7 लाख की ठगी

Share:-

-एसओजी ने महिला मित्र सहित नाईजीरियन को दबोचा

जयपुर, 27 अपै्रल (ब्यूरो): शादी डॉट कॉम और जीवन साथी डॉट कॉम के जरिए शादी करने का झांसा देकर लोगों से ठगी करने वाली नाईजीरियन गैंग का एसओजी ने खुलासा किया है। एक महिला को झांसा देकर करीब सात लाख रुपए की ठगी करने वाले मास्टरमाइंड नाईजीरियन को उसकी महिला मित्र के साथ गिरफ्तार किया है। एसओजी इनसे पूछताछ कर पूरे नेटवर्क का पता लगा रही है, जिनसे कई बड़ी ठगी खुलने की संभावना है।
एसओजी आईजी सत्येन्द्र सिंह ने बताया कि शातिर ठग ओबी एलेक्स सैमुअल (29) निवासी जोन-7 लागोस स्टेट नाईजीरिया यहां हस्तसाल विहार उत्तम नगर नई दिल्ली और उसकी महिला मित्र हीनोतोली (35) निवासी सप्लाई कॉलोनी/लापोलामा सिमेमा हॉल जिला दीमापुर नागालैण्ड यहां दिल्ली मारूती चौक बसंत कुंज में रह रही थी। एसओजी ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से 60 हजार रुपए, नेपाली मुद्रा, नाईजीरियन मुद्रा सहित महंगे मोबाइल फोन और एटीएम कार्ड तथा के्रडिट कार्ड बरामद किए हैं। दोनों से पूछताछ कर रैकेट का पता लगाया जा रहा है।

यह था मामला
एक महिला ने ठगों के खिलाफ धोखाधड़ी कर 6 लाख 49 हजार 990 रुपए ठगने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। ठगों ने पीडि़ता के मोबाइल पर व्हाट्सएप कर खुद को यूके में बड़ी डॉक्टर बताते हुए भारत में बड़ा अस्पताल खोलने की कहकर शादी का प्रस्ताव भेजा। पीडि़ता इनके जाल में फंसी तो ठगों ने जल्दी ही भारत आने का झांसा दिया। इसी बीच मास्टरमाइंडों ने एयरपोर्ट पर आने और महंगे सामान होने की कहकर पकड़े जाने पर कभी कस्टम विभाग तो कभी एयरपोर्ट ऑथर्टी के नाम से अलग-अलग खातों में 6 लाख 49 हजार 990 रुपए ट्रांसफर करवा लिए। एसओजी ने खाते से जुड़े नम्बर और वारदात में प्रयुक्त कीपैड मोबाइल की जांच की खुलासा होते देर नहीं लगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *