राष्ट्रीय सेमिनार सेक्सकॉन 2023 का आयोजन अहमदाबाद में हुआ कौंसिल आॅफ सेक्स एजुकेशन एण्ड पैरेंटहुड इंटरनेशनल के आॅगेर्नाइजिंग अध्यक्ष डॉ पारस शाह एवं सेक्स एण्ड विभिन्न बीमारियों के चेयर पर्सन डॉ आर बी गुप्ता ने बताया की तीन दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार सेक्सकॉन 2023 में सेक्सुअल हेल्थ से संबंधित विषय पर विषय विशेषज्ञों द्वारा व्याख्यान दिया गया और वतर्मान परिपेक्ष में बदलती जीवन शैली के कारण जो समस्याएं आ रही हैं उनके समाधान और बचाओ पर मंथन किया गया। मुख्य रूप से सीएसईपीआई के चेयरपर्सन डॉ जी वेंकट रमण, डॉ अर्चना शाह , डॉ दुरईसामी पालनिसामी, डॉ वी के वाडिया, डॉ आर बी गुप्ता, डॉ राज भ्रह्मभट्ट , डॉ प्रताप राव पाटिल, डॉ नारायण रेड्डी, डॉ राज सिंह सावंत, डॉ सत्यनारायण रेड्डी ऐला, डॉ पद्मिनी प्रसाद, डॉ लतिका कालांत्री, डॉ कुश झुनझुनावाला, आईएमए महाराष्ट्र सचिव डॉ सन्तोष खड़तरे, डॉ विभोर गोयल, डॉ शिरीष मालदे , डॉ जॉली अरोड़ा , डॉ अमित मुथा, डॉ टी एस एस राव , डॉ सुधीर भोला, डॉ सुरेश रुद्रैप्पा , डॉ महेन्द्र नाथ थरेजा , डॉ विजय दहपीपाले , डॉ अंकुर जैन डॉ संजय जीवरानी डॉ अनूप नेगी आदि ने विभिन्न विषय पर महत्वपूर्ण जानकारी दी सेमिनार का उद्घाटन गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश भाई पटेल द्वारा किया गया।
स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश भाई पटेल ने अपने विचार रखे और बताया की आज के युग में सेक्सुअल हेल्थ के बारे में सभी को जानकारी होना चाहिए। डॉ पारस शाह एवं डॉ अर्चना शाह ने संपूर्ण भारत से आए हुए चिकित्सकों का स्वागत आभार एवं धन्यवाद किया। सेक्सकॉन आयोजन सचिव डॉ अर्चना शाह ने बताया की आगामी सेक्सकॉन 2024 पुणे महाराष्ट्र में आयोजित की जाएगी।