अंशधारियों को सात प्रतिशत लाभांश की घोषणा

Share:-

रेलवे एम्पलॉइज को-ऑपरेटिव बैंकिंग सोसायटी लिमिटेड की 103वीं वार्षिक साधारण सभा आयोजित

जोधपुर। रेलवे एम्पलॉइज को-ऑपरेटिव बैंकिंग सोसायटी लिमिटेड जोधपुर की 103वीं वार्षिक साधारण सभा बैंक के चेयरमैन कौशल कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
बैंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनोज कुमार परिहार ने बताया कि इस बैंक को भारतीय रिजर्व बैंक से वर्ष 2002 में बैंकिंग कारोबार का लाइसेंस प्राप्त हुआ। बैंक ने अपना कारोबार करते हुए 104वें वर्ष में प्रवेश कर लिया है। बैंक का एटीएम भारतवर्ष के अन्य बैंकों के एटीएम जुड़ा हुआ है। बैंक अपने ग्राहकों के लिए एक राष्टीयकृत बैंक की तरह काम कर रहा है जिसमें लगभग 288 करोड़ की डिपोजिट जमा है। वित्तीय वर्ष 2022-2023 हेतु बैंक के लेखा-जोखा, बजट इत्यादि अन्य महत्वपूर्ण विषयों को सभी डेलीगेटों द्वारा विचार कर अंतिम रुप से पारित किया गया। वित्तीय वर्ष 2022-23 में बैंक को लगभग 2 करोड़ 82 लाख रुपए के शुद्ध लाभ के तहत अंशधारियों को वर्ष 2022-23 के लिए 7 प्रतिशत लाभांश (डिविडेन्ड) देने का निर्णय लिया गया। बैंक द्वारा अंशधारियों को 25 लाख तक का सामान्य लोन, 5 लाख तक का आपातकालीन लोन, 50 लाख तक का हाउसिंग लोन, 20 लाख तक का व्हीकल लोन प्रदान किया जा रहा है। बैंक के अंशधारियों के लिए सामान्य ऋण पर लागू ब्याज दर को जो कि वर्ष 2019 में 12.5 प्रतिशत थी जिसे 02 प्रतिशत घटाकर वर्ष 2023 में 10.5 प्रतिशत किया गया है। बैंक के वाईस चेयरमैन अशोक सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि यह बैंक अपने कार्यक्षेत्र में प्रगति पथ पर अग्रसर है तथा एक राष्टीयकृत बैंक की तरह काम कर रहा है। बैंक के चेयरमैन कौशल कुमार ने वार्षिक साधारण सभा की अध्यक्षता करते हुए अपने सम्बोधन में कहा कि सभी सहकारिता के प्रति निष्ठावान हैं हमें इस बैंक के उत्तरोत्तर विकास के लिए उत्कृष्ट कार्य करने की ओर विशेष ध्यान देना है।

वार्षिक साधारण सभा में संचालक मण्डल सदस्य हनुमानदास वैष्णव, मदनलाल गुर्जर, महेन्द्र सिंह, महेश उपाध्याय, महेन्द्र राज गुर्जर, मीठालाल मीणा, श्रीमति अंजुमन पठान तथा डेलीगेट लाखन सिंह, शरद जोशी ने अपने-अपने प्रस्ताव रखे। सभा में बैंकिंग सोसायटी के चेयरमैन कौशल कुमार, वाईस चेयरमैन, अशोक सिंह, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनोज कुमार परिहार, बैंक के संचालक मण्डल सदस्य, डेलीगेट्स उपस्थित थे। सभा की अध्यक्षता कर रहे चेयरमैन कौशल कुमार ने सभा समाप्ति की घोषणा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *