-बॉलीवुड फिल्म मंडली का प्रमोशनल इवेंट
जयपुर, 24 अक्टूबर। सीनियर एक्टर बृजेन्द्र काला ने कहा कि आज देश के कई स्थानों पर रावण दहन की परंपरा में भी कमी आ रही है। कहीं प्रदूषण को लेकर तो कहीं किसी और वजह से यह परंपरा हाशिए पर आ गई है। सामाजिक विद्रूपताओं के मद्देनजर अपने अंदर के रावण को खत्म करना होगा। आज वाकई में मानसिक प्रदूषण से बचने की जरूरत है ताकि देश में फिर से राम राज्य की कल्पना साकार हो सके।
एक्टर बृजेन्द्र काला ने यह बात यहां वैशाली नगर स्थित सीज्जलिन सीजर्स पर रामलीला थीम पर बनी बॉलीवुड फिल्म मंडली के प्रमोशनल इवेंट में पत्रकारों से कही। इससे पहले सीज्जलिन सीजर्स के सीईओ वनीश चुघ ने कलाकारों का स्वागत किया। एक्टर बृजेंन्द्र काला ने कहा कि पहले के दौर में देश भर में रामलीला का मंचन होता था। आज इसमें तेजी से कमी आई है। शुबहा नहीं कि कहीं रामलीला के मंचन की परंपरा ही लुप्त न हो जाए।
एक सवाल पर बृजेन्द्र काला ने कहा कि सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म का ट्रेलर तक को दिलाने की अनुमति नहीं दी। जबकि इस फिल्म में दिखाई रामलीला में कहीं भी मूल कथा के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं की गई। इससे इस फिल्म को काफी नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि यह फिल्म मंडली रामलीला में काम करने वाले कलाकारों की कहानी है। यह फिल्म रामायण में आस्था, समाज के शक्तिशाली लोगों के बीच संघर्ष और दर्शकों के आकर्षण को बनाने के लिए अश्लील नृत्यों का समावेश आयोजकों के व्यक्तिगत लाभ पर केंद्रित है, जहां रामलीला में परदे के पीछे का शोषण भी है तो दूसरी ओर फिल्म मंडली शक्ति और विश्वास को दर्शकों के सामने लेकर आती है।
एक्ट्रेस आंचल मुंजाल ने बताया कि वे 17 बरस से फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रही है, लेकिन यह फिल्म खुद के लिए हीं नहीं वरन् इसके सभी कलाकारों को पहचान देने वाली साबित होगी। यह पारिवारिक फिल्म भरपूर मनोरंजन से लबरेज है। बुजुर्ग ही नहीं बच्चे व युवा भी इस फिल्म से जरूर कनेक्ट होंगे। इस मौके पर राइटर और क्रिएटिव प्रोड्यूसर पल्लव जैन और प्रोड्यूसर क्रिश गुप्ता भी मौजूद थे।
फिल्म में अभिनेता विनीत कुमार, कंवलजीत सिंह, अभिनेता अभिषेक दुहान, अलका अमीन, अश्वथ भट्ट, सहर्ष शुक्ला और नीरज सूद जैसे कलाकार भी रामलीला के मंच के पीछे के परदे को उठाते नजर आएंगे। यह फिल्म 27 अक्टूबर को सिनेमाघरों में यह रिलीज होगी।