दस महिलाओं को 50 किलो आलू और पचास किलो प्याज सहित ठेले किए भेंट
उदयपुर, 18 मई(ब्यूरो)। लेकसिटी की सूर्यांश क्लब की महिलाओं ने जरूरतमंद महिलाओं को स्वाबलंबी बनाने की ठानी है। जिसके तहत दस गरीब और जरूरतमंद महिलाओं को आर्थिक रूप से स्वाबलंबी बनाने के लिए ना केवल हाथ ठेले दिए, बल्कि शुरुआती बिक्री के लिए पचास किलो आलू और पचास किलो प्याज भी फ्री में प्रदान किए।
शहर के ओरिएंटल पैलेस में आयोजित कार्यक्रम में मेवाड़ के पूर्व राजघराने की बहू निवृत्ति कुमारी मेवाड़ के मुख्य आतिथ्य में यह कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस अवसर पर मेवाड़ ने कहा कि सड़क किनारे या गली मोहल्लों में फुटकर सब्जी बेचने वाली महिलाओं के जज्बे को सलाम किया जाना चाहिए। उन्होंने सूर्यांश क्लब और सदस्याओं की पहल को बधाई दी।
मेवाड़ राजघराने की बहू ने जाना दर्द
मुख्य अतिथि मेवाड़ घराने की बहू निवृति कुमारी मेवाड़ ने ना केवल कार्यक्रम में शामिल हुई, बल्कि उन तमाम लाभार्थी महिलाओं के बीच बैठकर मेवाड़ी भाषा में उनकी परिवारिक जिम्मेदारियों और आर्थिक स्थिति के बारे में जाना। उड़ीसा के राजघराने की राजकुमारी को मेवाड़ी भाषा में बोलते और बातचीत करते देखकर बेहद ही सुकून भरा रहा।
राजनीति में आ सकती हैं निवृत्ति कुमारी
राजनीति में पदार्पण को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी तक कुछ सोचा नहीं है, किन्तु नियति क्या चाहती है.. देखा जाएगा। निवृत्ति कुमारी का पीहर पक्ष पहले से ही राजनीति में है। इसके चलते यह माना जा रहा है कि वह अन्य राजघराने के महिला सदस्यों की तरह राजनीति में भी आ सकती हैं।
हर बात पर सरकार को कोसना नहीं चाहिए, आपकी भी जिम्मेदारी
शहर की सफाई तथा अन्य मामलों उन्होंने कहा कि हर बात पर सरकार या प्रशासन को कोसना नहीं चाहिए। कुछ जिम्मेदारी लोगों को खुद भी निभानी होगी। उन्होंने कहा कि, कुदरत को बचाने की जिम्मेदारी हम सब की है। झील और पहाड़ियों को बचाने में हमें भी भूमिका निभानी चाहिए।
बालिका शिक्षा पर मेवाड़ राजघराने के प्रयास कई दशकों से
निवृत्ति कुमारी ने कहा कि बालिका शिक्षा के मामले में मेवाड़ राजघराने के प्रयास कई दशकों से चले आ रहे हैं। आजादी से पहले से और बाद में भी उनके प्रयास जारी हैं और भविष्य में भी जारी रहेंगे।
इससे पूर्व सूर्यांश क्लब अध्यक्ष शकुंतला पोरवाल ने सभी अतिथियों स्वागत किया। वहीं संस्थापिका मधु सरीन ने संस्था की गतिविधियों की जानकारी दी। उन्होंने संस्था की ओर से गरीब छात्राओं को निशुल्क कंप्यूटर ट्रेनिंग, ब्यूटीशियन कोर्स, फोटोग्राफी, पाक कला की ट्रेनिंग देने तथा मदार गांव में 3 स्कूलों में रेन हार्वेस्टिंग लगाने आदि योजनाओं का भी जिक्र किया।
2023-05-18