– तलाशी लेने पहुंचे एसीबी दस्ता
-अजमेर एसबी कोर्ट के आदेश पर चूरू से एसबी का दस्ता आया
झुंझुनूं, 9जून (अमित भारद्वाज): अजमेर एसबी कोर्ट के आदेश पर भ्रष्टचार निरोधक ब्यूरों का एक दस्ता शुक्रवार को निलंबित चल रही भारतीय पुलिस सेवा अधिकारी दिव्या मित्तल के जिले में चिड़ावा शहर में स्थित मकान की तलाशी का सर्च वांरट लेकर पहुंचा लेकिन बिना तलाशी लिए लौटना पड़ा क्योंकि संबधित मकान बंद मिला हॉलाकि दस्ते ने आईपीएस मित्तल के घर को सीज कर नोटिस चिपका दिया।
प्राप्त समाचारो के अनुसार एसीबी की एक टीम एसीबी चूरू के डीएसपी शबीर खान के नेतृत्व में चिड़ावा शहर के पिलानी रोड पर स्थित दिव्या मित्तल के घर कोर्ट के आदेश पर तलाशी लेने के लिए पहुंची। लेकिन मकान बंद मिला। मकान के बाहर शटर के लॉक लगा था। जिसके चलते एसीबी के दस्ते ने अपना लॉक लगाकर सीज की कार्रवाई की। घर के मुख्य दरवाजे पर लगे शटर पर एसीबी की टीम ने लॉक लगाकर सीज की कार्रवाई की।
एसीबी अधिकारी का कहना है कि एसीबी कोर्ट अजमेर की ओर से विशेष आदेश आए, जिसकी पालना में आज तलाशी के लिए टीम आई थी। लेकिन मकान बंद मिला। ऐसे में सीज की कार्रवाई की गई है। मकान मालिक अगर एसीबी से संपर्क एक मकान की चाबी सरेंडर कर तलाशी लेने देता है तो ठीक है। वरना भविष्य में एसीबी कोर्ट जो भी निर्देश देगा, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।
सनद रहे कि दिव्या मित्तल पर कथित अवैध वसूली के मामलों में फिलहाल कार्रवाई चल रही है। हाल ही एक मामले में दिव्या मित्तल की गिरफ्तारी पर रोक लगने से उसे थोड़ी राहत जरूर मिली थी। लेकिन अब एसीबी कोर्ट के आदेश पर एसीबी टीम ने आज सीज की कार्रवाई की। जिससे एक बार फिर चर्चा में आई गई।