फंदे से लटककर महिला ने किया सुसाइड:पीहर पक्ष ने दहेज हत्या का लगाया आरोप, थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट

Share:-


झालावाड़ 20 अप्रैल
झालावाड़ जिले के सुनेल थाना क्षेत्र के सामरिया गांव में एक 32 वर्षीय महिला ने ससुराल वालों के झगड़ों से परेशान होकर सुसाइड कर लिया। पीहर पक्ष के लोगों ने पुलिस थाना में दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर पति और सास, ससुर के द्वारा परेशान करने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है।
सुचना मिलते ही पुलिस उप अधीक्षक सुनील कुमार,थाना प्रभारी रमेशचंद्र मीणा मय पुलिस जाप्ते के मौक़े पर पहुँचे.
मेडिकल बोर्ड गठित कर शव का पोस्ट मॉर्डम करवाया. शव पीहर वालों की सहमति से ससुराल पक्ष के सुपुर्द किया.

महिला के पिता झालावाड़ के सांगरिया निवासी कचरूलाल
ने बताया कि मेरी बेटी रेशम बाई का विवाह सामरिया निवासी लालू मेघवाल पुत्र रामकरण मेघवाल से लगभग 5 वर्ष पूर्व हुआ था. रेशम बाई एक तीन साल का लडका है. रिपोर्ट में बताया कि रेशमबाई को शादी के बाद से ही उसके ससुराल वाले दहेज के लिए परेशान करते थे रेशम जब भी मेरे पास मेरे से मिलने मेरे पास सांगरिया मिलने आती थी तब कहती थी मुझे मेरा पति लालु व सास ससुर व सभी मुझसे दहेज के लिए डराते धमकाते है और मारने की धमकी देते है व कहते कि तेरे पिताजी ने शादी के समय कुछ नही दिया है मे मेरी लडकी रोशनबाई को समझा बुझाकर वापस भेज देता था आज से करीब 15 दिन के करीब मेरी लडकी रेशम बाई गांव सांगरिया मुझसे मिलने के लिए आयी थी तब रेशम बाई ने मुझे व मेरी पत्नि व लडके से कहा था कि मुझे मेरा पति व सास ससुर व वाले दहेज की मांग को लेकर ज्यादा ही परेशान करते है इस पर मेने मेरी बेटी रेशम बाई को समझा बुझाकर वापस ससुराल भेज दिया था और कहा था कि मे आउंगा तब तेरे पति व सास ससुर को समझाा दुंगा.मेरी बेटी से ससुराल वाले दहेज की मांग कर मारपीट करते थे एवं गत रात्रि को मेरी बेटी से फोन पर बात हुई थी कि ससुराल वाले दहेज को लेकर झगड़ा कर रहे हैं।
आज 10.30 बजे करीब रेशम बाई का पति (जवाई) लालु ने मेरे छोटे भाई के लड़के पंकज को फोन करके बताया कि रेशमबाई ने फांसी लेकर मर गयी है यह सुनकर हमारे होश उड़ गए। मेरी पुत्री विवाहिता रेशम बाई की ससुराल वालों ने पति लालु,सास रतन बाई एवं ससुर राकरण मेघवाल ने दहेज के कारण हत्या की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *