सराड़ा ब्लॉक के बलुआ स्कूल का मामला:प्रिंसिपल महीने में चार—पांच आते हैं स्कूल
उदयपुर, 4 अगस्त(ब्यूरो)। जिले के सराड़ा क्षेत्र के बलुआ स्थित राजकीय सीनीयर सैकण्डरी स्कूल के छात्रों ने शुक्रवार को स्कूल पर ताला टांगने के बाद राजकीय राजमार्ग पर जाम लगा दिया। बच्चों का कहना है कि प्रिंसिपल की मनमानी से उनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है। प्रिंसिपल महीने में चार—पांच दिन ही स्कूल आते हैं।
सैकड़ों स्कूली छात्रों ने पहले स्कूल पर तालाबंदी की और फिर स्कूल के सामने हाईवे पर प्रिंसिपल महेश चन्द्र शर्मा के खिलाफ तख्तियां लेकर नारेबाजी करने लगे। इस दौरान बड़ी संख्या में अभिभावक और ग्रामीण भी छात्रों के समर्थन में खड़े थे।
छात्रों का आरोप है कि प्रिंसिपल माह में महज 4 से 5 दिन ही स्कूल आते हैं, इस वजह से छात्रों की पढ़ाई ही प्रभावित नहीं हो रही बल्कि उनके कई काम अटके पड़े हैं। 12वीं पास कर चुके छात्रों को बिना प्रिंसिपल हस्ताक्षर के टीसी नहीं दी जा रही। वहीं, नए प्रवेश लेने वाले छात्रों के आवेदन भी अटके पड़े हैं। साथ ही अंग्रेजी और भूगोल जैसे विषयों में लेक्चरर नहीं होने से पढ़ाई नहीं हो पा रही।
अभिभावक बोले-प्रिंसिपल हाजिरी भरकर चले जाते हैं
स्कूल में पढ़ने वाले छात्र—छात्राओं के अभिभावकों का कहना है कि प्रिंसिंपल शहर में रहते हैं तथा कभी—कभार आकर हाजिरी भरकर चले जाते हैं। जबकि सराड़ा ब्लॉक में सबसे ज्यादा 1100 बच्चों का नामांकन इसी बलुआ स्कूल में हैं। यहां प्रिंसिपल बलुआ स्कूल से 75 किमी दूर उदयपुर शहर में निवास करते हैं। वहीं बैठे-बैठे कार्य संचालन और आदेश निकालते हैं।
शिक्षामंत्री से की थी शिकायत
अभिभावकों ने बताया कि एक दिन पहले ही उदयपुर आए शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला को प्रिंसिपल के संबंध में शिकायत की थी। अभिभावक और ग्रामीण पूर्व सांसद रघुवीर मीणा के नेतृत्व में शिक्षा मंत्री से मिले थे और प्रिंसिपल से स्कूल से हटाने की मांग की थी। अभिभावकों ने मंत्री को बताया था कि प्रिंसिपल गांव के बच्चे और अभिभावकों से दुर्व्यवहार ही नहीं करते, बल्कि धमकाते भी हैं।