भुसावर- भुसावर-बल्लभगढ सडक मार्ग के गॉव कारवान पर स्कूली बस से उतरे 8 बर्षीय बच्चे को पीछे से आ रही दूसरी स्कूली बस ने चपेट में ले लिया। जिससे उसकी मौत हो गयी। प्राप्त जानकारी अनुसार गॉव कारवान निवासी महेन्द्र गुर्जर का 8 बर्षीय पुत्र वंदन जो कस्बा भुसावर के आरडीपीएस विद्यालय में अध्ययनरत था। मंगलवार 5 सितम्बर को विद्यालय से पढाई कर वापिस बस द्वारा अपने घर जा रहा था ! गॉव पहुॅचने पर बस चालक ने बच्चे को नीचे उतारा और आगे बढ गया तभी पीछे से आ रही दूसरे निजी स्कूल की बस ने तेज रफ्तार में वाहन को चलाते हुए बच्चे को चपेट में ले लिया और फरार हो गया। जिसके बाद उपस्थित लोगों ने बालक को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर भर्ती कराया जहां उपस्थित चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों की भीड चिकित्सालय में एकत्रित हो गयी वहीं भुसावर थाना पुलिस ने मामले को लेकर जानकारी ली और परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कार्रवाही कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि जिस स्कूली बस ने बच्चे को चपेट में लिया वह जीबी स्कूल की बस बतायी जा रही है!
2023-09-05