चीख-पुकार से अफरा-तफरी मची, तीन बच्चे घायल, आरोपी चालक फरार
जोधपुर। शहर के नजदीक राजीव गांधी थाना क्षेत्र के सालोड़ी गांव में मंगलवार सुबह बच्चों से भरी निजी स्कूल की मिनी बस पलट गई। हादसे में तीन बच्चे चोटिल हो गए जिन्हें इलाज के लिए नजदीक के ही स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। हादसे के बाद बच्चों की चीख-पुकार से अफरा-तफरी मच गई। अचानक हुई इस घटना के बाद मौके पर ग्रामीण और पेरेंट्स भी पहुंचे। बताया जा रहा है कि एक मोड़ के पास अचानक स्कूल बस अन बैलेंस हो गई और पलट गई। गनीमत रही कि बड़ा हादसा टल गया। बस में 15 स्कूली बच्चे भी सवार थे। हादसे के बाद आरोपी चालक फरार हो गया।
राजीव गांधी नगर थानाधिकारी शकील अहमद ने बताया कि केरू में बीएल मेमोरियल एकेडमी की स्कूल बस बच्चों को लाती-ले जाती है। सुबह आठ बजे के करीब यह बस सालोडी में बच्चों को लेने के लिए आ रही थी इसी दौरान एक प्याऊ के पास मोड़ के निकट बस बेकाबू होकर पलट गई। हादसे के समय बस में करीब डेढ़ दर्जन बच्चे सवार थे, जिससे बस में सवार छात्र-छात्राओं की चीख-पुकार से घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने बच्चों को क्षतिग्रस्त बस से बाहर निकाल कर केरु सीएचसी पहुंचाया। जहां पर सभी चोटिल बच्चों का उपचार कर छुट्टी दे गई। ग्रामीणों ने बताया कि हादसे में किसी भी बच्चे को ज्यादा गंभीर चोट नहीं आई, लेकिन क्षेत्र में ओवरलोड निजी स्कूलों की बसें तेज गति व लापरवाही से दौड़ रही हैं। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेकर बस को सडक़ से हटाकर यातायात व्यवस्था को सुचारू करवाया। सभी बच्चों की हालत ठीक है। इधर घटना की सूचना मिलने के बाद स्कूली बच्चों के परिजन भी मौके पर पहुंचे और जानकारी ली। उन्होंने हॉस्पिटल पहुंचकर अपने बच्चों को संभाला।