जयपुर, 15 अप्रैल । निर्धन व वंचित विद्यार्थियों की शिक्षा के लिए समर्पित समर्पण संस्था ने शैक्षिक सत्र 2023-24 में शिक्षा सहायता के लिए कक्षा 1 से कॉलेज तक के जरूरतमंद विद्यार्थियों से आवेदन आमंत्रित किए हैं ।संस्था द्वारा चयनित विद्यार्थियों को किताबें, फीस के चैक, स्टेशनरी, स्कूल बैग, नोट बुक्स आदि वितरित की जायेगी । इसके लिए जरूरतमंद निर्धन विद्यार्थियों को निर्धारित आवेदन पत्र में आवेदन करना होगा ।
आवेदन पत्र संस्था के वर्किंग कार्यालय 18 बी, श्रीकल्याण नगर , करतारपुरा से या वेबसाइट www.samarpansanstha.org से प्राप्त किये जा सकते हैं । पूर्ण विवरण के साथ फॉर्म भरकर जमा करवाने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल है । संस्था के संस्थापक अध्यक्ष आर्किटेक्ट डॉ.दौलत राम माल्या के अनुसार विद्यार्थियों के चयन की वरिष्ठता के तहत सबसे पहले जिनके माता पिता नहीं है उन्हें लिया जायेगा । उसके बाद द्वितीय वरीयता में जिनके पिता नहीं है या गंभीर बीमारी से पीड़ित है उन्हें लिया जायेगा । तृतीय वरिष्ठता में आर्थिक दृष्टि से कमजोर परिवारों के विद्यार्थियों को प्राथमिकता दी जायेगी ।
सभी चयनित विद्यार्थियों को 2 जुलाई 2023 को संस्था का 9 वाँ शिक्षा सहायता व एज्युकेशनल एम्बेसेडर अधिवेशन “शिक्षा दान महोत्सव “ में शिक्षा सहायता दी जायेगी ।
उल्लेखनीय है कि संस्था द्वारा गत 13 वर्षों में चयनित 572 जरूरतमंद विद्यार्थियों को शिक्षा सहायता उपलब्ध करवायी जा चुकी है ।
2023-04-15