अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों के लिए 16 छात्रावासों का होगा निर्माण

Share:-

मुख्यमंत्री ने दी मंजूरी, छात्रावास भवन निर्माण के लिए 16 करोड़ रुपए स्वीकृत
जोधपुर। राज्य सरकार विभिन्न जिलों में अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों के लिए 16 छात्रावासों का निर्माण कराएगी। इसके लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 16 करोड़ रूपए के वित्तीय प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है।
गहलोत की इस स्वीकृति से ब्यावर, गंगापुर सिटी, प्रतापगढ़ और झालावाड़ के भवानीमंडी में अनुसूचित जाति बालिका छात्रावास, दौसा के बहरावण्डा, अलवर के मालाखेड़ा, श्रीगंगानगर के सूरतगढ़, ब्यावर के रायपुर, उदयपुर के कानौड़, कुचामन सिटी में सावित्रीबाई फुले अनुसूचित जाति बालिका छात्रावासों का निर्माण होगा। साथ ही पचपदरा के कल्याणपुर और श्रीगंगानगर में अनुसूचित जाति बालक छात्रावास, जैसलमेर के फलसुण्ड, टोंक के उनियारा, चूरू के जैतासर और जोधपुर ग्रामीण के ओसियां में अम्बेडकर अनुसूचित जाति बालक छात्रावासों का निर्माण कराया जाएगा। प्रत्येक छात्रावास भवन के निर्माण में 1 करोड़ रुपए की लागत आएगी। इससे अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों को अध्ययन के लिए बेहतर वातावरण मिलेगा। वे अपने उज्ज्वल भविष्य का निर्माण कर सकेंगे।
मारवाड़ खटीक समाज भवन में बनेगा ई-वाचनालय
जोधपुर के मारवाड़ खटीक समाज भवन में ई-वाचनालय (लाइब्रेरी) बनाई जाएगी। इसमें विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास योजना से 20 लाख रुपए व्यय होंगे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने योजना के तहत राशि खर्च करने के लिए विशेष अनुमति प्रदान की है। इससे 10 लाख रुपए के स्थान पर अधिकतम 20 लाख रुपए की राशि से कार्य हो सकेंगे। इस वाचनालय में सभी वर्गों के युवा एक साथ पढ़ाई कर सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *