SBI प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) भर्ती 2023 के लिए आवेदन की आखिरी तारीख कल यानी 27 सितंबर है। उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं।
जरूरी डेट्स :
एसबीआई पीओ नोटिफिकेशन-6 सितंबर 2023
एसबीआई पीओ प्रीलिम्स एडमिट कार्ड-अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में
एसबीआई पीओ प्रीलिम्स रिजल्ट – नवंबर या दिसंबर महीने में
ऑनलाइन मेन एग्जाम : दिसंबर या जनवरी
साइकोमेट्रिक टेस्ट : जनवरी या फरवरी
इंटरव्यू और ग्रुप एक्सरसाइज : जनवरी या फरवरी
एज लिमिट :
एसबीआई में पीओ बनने के लिए उम्र कम से कम 21 साल और अधिकतम 30 साल होनी चाहिए। हालांकि आरक्षित कैटेगरी में आने वाले उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :
किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन या मान्यता प्राप्त कोई समकक्ष योग्यता।
ग्रेजुएशन कर रहे फाइनल ईयर या सेमेस्टर के स्टूडेंट्स भी आवेदन कर सकते हैं।
कितनी बार दे सकते हैं एसबीआई पीओ भर्ती परीक्षा :
जनरल/ईडब्ल्यूएस : 4
जनरल/ईडब्ल्यूएस(दिव्यांग) : 7
ओबीसी : 7
ओबीसी दिव्यांग – 7
एससी/एसटी और इस कैटेगरी के दिव्यांग- अनलिमिटेड
एप्लीकेशन फीस :
जनरल/ईडब्ल्यूएसऔर ओबीसी : 750 रुपये
एससी/एसटी और दिव्यांग : आवेदन फ्री
सिलेक्शन प्रोसेस :
एसबीआई में पीओ के पद पर फाइनल सिलेक्शन फेज-2 यानी मेन्स एग्जाम और फेज-3 (इंटरव्यू और ग्रुप डिस्कशन) में मिले स्कोर के आधार पर होगा। जो सभी राउंड क्लियर करेगा, वह प्रोबेशनरी ऑफिसर या मैनेजमेंट ट्रेनी बनेगा।
सैलरी :
प्रोबेशनरी ऑफिसर या मैनेजमेंट ट्रेनी के लिए सैलरी 41,960/- हजार रुपये महीने और पे स्केल 36000-1490/7-46430-1740/2-49910-1990/7-63840 रुपये होगा। सालाना सैलरी करीब पांच लाख रुपये होगी।
एसबीआई भर्ती नोटिफिकेशन लिंक