एसबीआई के एटीएम लूट का खुलासा ,एक बदमाश दबोचा,तीन जवानों ने ढूंढ ली एटीएम मशीन

Share:-

पहाड़ी गोपालगढ़ कस्बे के बाजार से रविवार तड़के 35 लाख रुपए से भरे एटीएम को लूटकर ले जाने के मामले में पुलिस की नींद हराम हो गई जिला पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देशों के बाद थानाधिकारी गोपालगढ़ संतोष शर्मा , सीओ नगर,कामां,सहित स्पेशल टीम द्वारा लगातार सर्च अभियान चलाकर एक बदमाश को भंडारा से दबोचने में बड़ी सफलता हासिल कर ली,थानाधिकारी गोपालगढ़ संतोष शर्मा ने बताया कि तेज सिंह पुत्र शिवदयाल योगी रैणी ने पुलिस को शिकायत दी कि 3 सितंबर को अज्ञात बदमाश सुबह 3 से 4 बजे के बीच 35 लाख रुपए से भरे एटीएम को उखाड़कर कर भाग गए,पुलिस ने तुरंत करवाई करते हुए सीसीटीवी फुटेज खंगालकर इनपुट इकट्ठा किया,पुलिस की टीमों ने 5 सितंबर को जुरहरा थाना इलाके के गांव भंडारा में दबिश देकर मुख्य बदमाश पप्पू उर्फ मकसूद पुत्र जुहरुद्दीन उर्फ टिड्डा निवासी भंडारा को गिरफ्तार किया है,आरोपी पुलिस की दबिश को देख छत से कूद गया जिससे उसका पैर टूट गया,आरोपी ने घटना की महत्वपूर्ण जानकारी भी पुलिस को दी है,बदमाश पप्पू के विरुद्ध भरतपुर,डीग,जयपुर,गुरुग्राम,पुनहाना,नूह मेवात हरियाणा में करीब 15 प्रकरण दर्ज है व 10 हजार का स्थाई वारंटी है।

तीन जवानों के मुखबिर तंत्र ने भी किया कमाल:-पुलिस लाइन डीग में कार्यरत तीन कांस्टेबलों कर मुखबिर तंत्र ने भी कमाल कर दिया ,जानकारी में आया है कि पुलिसकर्मी सहजोर,परसराम,चुन्नी ने बदमाशों द्वारा नहर में फेंकी एटीएम मशीन का पता लगा तुरंत उच्चाधिकारियों को सूचित किया,पुलिस टीम लगातार सर्च अभियान चलाकर एटीएम मशीन को नही ढूंढ पाई ,परंतु आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल कर ली,तीनो जवानों पहाड़ी थाने से हाल ही ट्रांसफर होकर लाइन गए है मेवात में क्षेत्र में तीनो जवानों का मुखबिर तंत्र खासा मजबूत रहा है कई बड़ी कार्रवाई हुई अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री हो या अपराधियों की गिरफ्तारी हो,ऑनलाइन ठगों के विरुद्ध अच्छी कार्रवाई की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *