सवाई माधोपुर । जिला मुख्यालय पर लटिया नाला स्थित प्रकाश टॉकीज के पास रेलवे पुलिया पर एक युवक का शव लटका मिला। जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी पहुँचाया । इस दौरान GRP व RPF भी मौके पर पहुंची। पुलिस द्वारा मृतक के शव की तलाशी ली गई तो मृतक के कपड़ों से कोटा से सवाई माधोपुर का टिकट, 300 रुपए और एक आधार कार्ड व मतदाता पहचान पत्र मिला ।कपड़ो में मिले आधार कार्ड के मुताबिक शव की शिनाख्त हनुमान प्रसाद पुत्र सीताराम निवासी रानोली वैध की ढाणी जिला सीकर के रूप में हुई ।पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया । कोतवाली थाना पुलिस द्वारा मृतक युवक के परिजनों को घटना की जानकारी दी है। इसी के साथ ही कोतवाली पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। पुलिस के अनुसार शव का पोस्टमार्टम के मृतक के परिजनों के आने के बाद ही करवाया जाएगा।
2023-08-01